गर्मी को मात देंगे…यह घरेलु उपाय

गर्मी के मौसम के साथ ही शुरू हो जाता है सिलसिला परेशानियों का। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती है वैसे ही समस्याएं भी बढ़ती जाती हैं। आज की भाग दौड़ भरी जिन्दगी में चाहकर भी इंसान रुक नहीं सकता । किन्तु यह गर्मी का मौसम कामकाजी लोगों के लिए बहुत सारी समस्याएं और परेशानियां लेकर आता है। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलु उपाय बताएंगे जो गर्मी को कम तो नहीं कर सकते लेकिन गर्मी व चिलचिलाती धूप से राहत दिलाने का काम जरूर करेंगे। 

इसे भी पढ़ें…फ्रिज के पानी से करें परहेज़…ऐसे करें पानी को ठंडा

लू से बचने के घरेलु उपाय

बहुत तेज़ गर्मी में लू लगने की समस्या आम बात है। लू लगने से शरीर में पानी की कमी हो जाती हैं यहां तक कि इससे व्यक्ति की मौत भी हो सकती है। इसलिए लू से बचने के लिए शरीर के अंगों खासकर आंख, नाक और कानों की सुरक्षा बेहद जरूरी है। इन अंगों के द्वारा ही गर्म हवा शरीर में प्रवेश कर जाती है और आप लू का शिकार हो जाते हैं। इस लिए घर से निकलने से पहले शरीर को पूरी तरह से खासकर चेहरे को ढककर निकलें । इसके अलावा लू से बचने के लिए आप कुछ उपाय भी अपना सकते हैं।

साथ में रखें पानी की बोतल

बाहर निकलने से पहले हमेशा अपने साथ पानी की बोतल रखें । और थोड़ी-थोड़ी देर बाद पानी पीते रहें। सुबह खाली पेट घर से बाहर निकलने की गलती कभी न करें। भोजन में सलाद के रूप में कच्चे प्याज का सेवन जरूर करें।

इसे भी पढ़ें…इन रोगों से जल्द मिलेगा छुटकारा…अपनाएं ‘मड थेरेपी’

हल्के रंग के कपड़े पहनें

गर्मी से बचने के लिए हल्के रंग के कपड़े पहने, और हो सके तो ध्यान रखें कि कपड़े ज्यादा कसे हुए ना हों । कपड़े जितने ढीले होंगे उतनी गर्मी कम लगेगी और पसीने के कारण होने वाले संक्रमण से भी बचाव होगा। रेशमी कपड़े पहनने से बचें क्योंकि इन कपड़ों में अधिक गर्मी लगती है और सूती कपड़ों में ठंडक महसूस होती है। बाहर निकलते समय छाता लेकर निकलें या फिर किसी टोपी आदि से सिर को ढक कर रखें।

शरीर में पानी की कमी न होने दें

गर्मी के मौसम में अकसर शरीर में पानी की कमी हो जाती है इसलिए तरल पदार्थों का सेवन अधिक मात्रा में करें। इसलिए तरबूज, ककड़ी व खीरा खाएं इनमें पानी ज्यादा मात्रा में पाया जाता है। साथ ही आप फलों का जूस भी पी सकते हैं। पानी में ग्लूकोज मिलाकर पीते रहें , इससे शरीर में ऊर्जा का लेवल सही बना रहता है। लू से बचने के लिए नींबू पानी और बेल का शर्बत पीना भी फायदेमंद रहता है। बाजार से जूस पीते समय ध्यान रखें कि वह जूस व फल साफ-सुथरे हों, नहीं तो पेट संबंधी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। बाहर से आने पर तुरंत पानी न पीएं। जब आपके शरीर का ताापमान सामान्य हो जाए तभी पानी पीएं।

इसे भी पढ़ें…लंबी उम्र भोगनी है… तो भूलकर भी न करें यह काम

गर्मियों में कैसे रखें त्वचा का ध्यान ?

गर्मियों के मौसम में अकसर लोगों को त्वचा संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसमें सनबर्न एक आम समस्या है। सनबर्न की समस्या लंबे समय तक धूप में रहने के कारण पैदा होती है। हालांकि सनबर्न से बचने के लिए कैमिकल पीलिंग जैसे कई उपचार उपलब्ध हैं। लेकिन अधिक संवेदनशील त्वचा पर इसके प्रयोग से एलर्जी के कारण स्थिति ज्यादा बिगड़ सकती है।

गंभीर रूप ले सकती है सनबर्न की समस्या

त्वचा की यह समस्या कापरी टैन, त्वचा की कोशिकाओं के नुकसान का संकेत है। आगे चलकर यह समस्या कैंसर का कारण भी बन सकती है। यह समस्या सूर्य की पराबैंगनी विकिरणों के कारण पैदा होती है। सनबर्न के लक्षण एक ही दिन में देखने को नहीं मिलते। आमतौर पर सनबर्न के लक्षण सूरज के संपर्क में रहने के 24 घंटे के बाद दिखाई देते हैं। साथ ही तीन से पांच दिन के अंदर ठीक भी हो जाते हैं।

इसे भी पढ़ें…चेहरे की हर समस्या से छुटकारा दिलाएगा… यह आसान तरीका

सनबर्न से बचाव के लिए सेब साइडर सिरका हो सकता है फायदेमंद

इस समस्या में सेब साइडर सिरका फायदेमंद सिद्ध होता है। इसके लिए थोड़ा सिरका एक सप्रे बोतल में डालकर उसमें थोड़ा सा पानी मिलाएं। इसका प्रयोग प्रभावित स्थानों पर करने से फायदा होता है। इसके अलावा आप यह सिरका नहाने के पानी में भी मिला सकते हैं। इसके लिए एक बाल्टी पानी में दो ढक्कन सिरका मिला लें। इसके बाद सनबर्न के निशान काफी हद तक कम हो जाते हैं।

सपना (डा.)

LEAVE A REPLY