पंजाब की चीनी मीलों में गन्नों की पेराई का काम 8 से 15 नवंबर तक होगा शुरू

-पिछले दस सालों के दौरान पेराई का काम कई बार आधे दिसंबर तक भी होता रहा है शुरू
सहकारिता मंत्री ने रोष प्रदर्शन करने वालों से किया सवाल, ‘पिछले 10 साल क्यों नहीं किया विरोध?’
चंडीगढ़-सहकारिता मंत्री  सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने कहा कि राज्य की समूह चीनी मीलों में गन्नों की पेराई का काम 8 से 15 नवंबर तक शुरू हो जायेगा। उन्होंने कहा कि शूगरफैड द्वारा इस सम्बन्धी सभी चीनी मिलों को हिदायतें जारी की जाएंगी कि तय समय के दौरान सभी चीनी मि्लें अपने प्रबंध करके गन्नों की पेराई का काम शुरू कर लें जिससे गन्ना काश्तकार किसानों को किसी किस्म की कोई दिक्कत न आए।
आज यहाँ जारी प्रैस बयान में सहकारिता मंत्री स रंधावा ने राजसी मंशा से विरोध कर रहे पक्ष को कहा कि पिछली सरकार के 10 सालों के कार्यकाल के दौरान गन्नों की पेराई का काम कई बार दिसंबर के आधे तक शुरू होता था जबकि उनके द्वारा एक महीना एडवांस शुरू करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उस समय उन्होंने विरोध क्यों नहीं किया। उन्होंने कहा कि राजसी हितों से प्रेरित इन पक्षों का किसानों और किसानी से कोई सरोकार नहीं। उन्होंने कहा कि यदि विरोध करने वाले किसानों के सच्चे हितैषी होते तो पिछले सालों में पेराई का काम दिसंबर के आधे तक शुरू होने वाले चुप न बैठते। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की किसान पहली प्राथमिकता है और कर्जें माफी की शुरूआत करके किसानों को बड़ी राहत दी है।
सहकारिता मंत्री ने पिछले 10 सालों के विवरण देते हुए बताया कि 2015 -16 में गुरदासपुर और बटाला चीनी मिल में पेराई का काम 4 दिसंबर, 2012 -13 में अजनाला चीनी मिल में 7 दिसंबर, 2009 -10 में भोगपुर चीनी मिल में 16 दिसंबर, 2009 -10 में नवांशहर चीनी मिल में 30 नवंबर, 2016 -17 में नकोदर चीनी मिल में 6 दिसंबर, 2009 -10 और 2011 -12 में बुढ्ढेवाल चीनी मिल में 5 दिसंबर, 2008 -09, 2011 -12 और 2015 -16 में मोरिंडा चीनी मिल में 1 दिसंबर और 2011 -12 में फाजिल्का चीनी मिल में पेराई का काम 15 दिसंबर को शुरू हुआ था।
 इसी दौरान शूगरफैड के प्रशासनिक निदेशकदविन्दर सिंह ने कहा कि सहकारिता मंत्री के निर्देशों पर सभी चीनी मिलों में गन्नो की पेराई का काम 8 से 15 नवंबर तक शुरू हो जायेगा। इस सम्बन्धी सभी मिलों को निर्देश दिए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY