पंजाब की महाराष्ट्र पर पारी व 25 रनों से शानदार जीत

-पंजाब के खाते में सात अंक जुड़े
-सीके नायडू ट्राफी
-पटियाला के ध्रुव पांडव क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब और महाराष्ट्र के मध्य आयोजित चार दिवसीय सीके नायडू ट्राफी के अंतिम दिन पंजाब ने एक पारी व 25 रनों से महाराष्ट्र पर शानदार जीत दर्ज की। पंजाब के खाते में इस जीत से सात अंक जुड़ गए हैं। जबकि महाराष्ट्र के खाते में हार के कारण कोई अंक नहीं दर्ज किया गया। गौर हो महाराष्ट्र ने पहली पारी में 178 रनों ही बनाए थे। जबकि पंजाब की टीम ने मनसाब गिल के शानदार शतक के चलते विशाल 435 रन बनाए। महाराष्ट्र की टीम को 257 रनों का लक्ष्य मिला।

मनसाब के शतक से पंजाब को महाराष्ट्र पर 135 रनों की बढ़त
महाराष्ट्र की टीम ने दूसरी पारी की ठोस शुरुआत की। मुर्तजा ट्रंकवाला ने 65 और ऋषिकेष मोटकर ने शानदार 51 रन बनाए। इसके बाद ऋषिकेष सोनेवाने एक, प्रशांत करे 14, अथर्व कोले 24. सिद्धेश 12, आकिब शेख 21, ऋषभ करवा 25, जगदीश 15, इजान सैयद एक रन बना कर आउट हुए। महोसिन सैय्यद बिना कोई रन बनाए अविजित रहे। महाराष्ट्र की दूसरी पारी 232 रनों पर ही सिमट गई। पंजाब के अर्षदीप ने 61 रन, इकजोत सिंह ने 34 रन और एच बराड़ ने 49 रन देकर एक-एक विकेट हासिल किया। जसविंदर ने 14 रन देकर दो और अकुल पांडव ने 67 रन देकर सबसे अधिक पांच विकेट हासिल किेए। पंजाब ने इस मैच में एक पारी व 25 रनों से जीत दर्ज की।

LEAVE A REPLY