‘वंदे भारत अभियान’ के तहत पिछले साल सिंगापुर से कुल 87,055 भारतीय स्वदेश लौटे हैं।

सिंगापुर: ‘वंदे भारत अभियान’ के तहत पिछले साल सिंगापुर से कुल 87,055 भारतीय भारत लौटे हैं. भारतीय उच्चायोग ने कहा कि ये लोग विभिन्न कारणों से घर लौटे हैं जैसे पिछले साल पूरी दुनिया में कोविड-19 के प्रकोप के कारण अपनी नौकरी गंवाने वाले, पारिवारिक दबाव के कारण मृत्यु या किसी परिवार के संक्रमण के कारण मृत्यु सदस्य। .

खूंखार अपराधी रंगा बिल्ला की कहानी || The most dreaded criminal in the history of India ||

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सिंगापुर में भारतीय उच्चायोग ने एक बयान में कहा कि “पिछले साल मई और इस साल 18 मई के बीच 629 भारतीय जहाजों द्वारा 87,055 यात्रियों को पहुंचाया गया।” विभिन्न मंत्रालयों के एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि ‘वंदे भारत अभियान’ के तहत हर दिन औसतन 180 भारतीय भारत लौट रहे हैं।
भारत सरकार ने वैश्विक महामारी के कारण दुनिया भर से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए ‘वंदे भारत अभियान’ शुरू किया है। अमेरिकी यूनिवर्सिटी जॉन्स हॉपकिन्स के मुताबिक सिंगापुर में अब तक कोरोना वायरस के कुल 61,799 मामले सामने आ चुके हैं और 32 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है.

-NAV GILL

LEAVE A REPLY