देश में मार्च तक खोले जाएंगे नए 700 मेडिकल स्टोर

सरकार उठाएगी मेडिकल स्टोर खोलने का खर्च
मोदी सरकार ने मार्च 2019 तक देश में सेहत सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से पांच हजार नए जन औषधि स्टोर (मेडिकल स्टोर) खोलने का लक्ष्य रखा है। इनमें से 4300 मेडिकल स्टोर खोले जा चुके हैं। जबकि बकाया 700 नए मेडिकल स्टोरों को मार्च 2019 तक खोल दिया जाएगा। सरकार की ओर से निर्धारित शर्तों को पूरा करने में सक्षम लोग मेडिकल स्टोर खोल सकेंगे। यह लोग निर्धारित दवाओं की बिक्री करने पर आसानी से हर माह कम से कम 20 हजार रुपये मासिक कमाई कर सकेंगे।
केंद्र सरकार की ओर से मेडिकल स्टोर खोलने पर ढाई लाख रुपये की राशि बतौर मदद प्रदान की जाएगी। दवाओं पर ले 20 फीसदी कमीशन के अलावा 10 फीसदी इंसेंटिव भी प्रदान किया जाएगा। सरकार की ओर से दवाओं पर मिलने वाले इंसेटिव को मेडिकल स्टोर चलाने वाले के बैंक खाते में डाला जाएगा।
मेडिकल स्टोर खोलने के लिए सरकार ने तीन कैटेगरी बनाई है। यह मेडिकल स्टोर बेरोजगार फार्मासिस्ट, डॉक्टर, रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर (आरएमपी) ट्रस्ट, एनजीओ, प्राइवेट अस्पताल, सोसायटी सेल्फ हेल्प ग्रुप खोल सकेंगे। मेडिकल स्टोर खोलने वालों के पास रिटेल ड्रग बिक्री करने का लाइसेंस होना अनिवार्य है। इस बाबत अधिक जानकारी औऱ फार्म https://janaushadhi.gov.in/ से हासिल कर सकते है।

LEAVE A REPLY