हर एक गांव में 550 पौधे लगाने के लिए व्यापक मुहिम शुरु करने का ऐलान: कैप्टन अमरिन्दर सिंह

-श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित होगी मुहिम

चंडीगढ़: श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर वर्षभर चलने वाले समागमों की कड़ी के तौर पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने 30 सितम्बर, 2019 तक राज्य के हरेक गाँव में 550 पौधे लगाने के लिए उनकी सरकार द्वारा व्यापक मुहिम चलाने का ऐलान किया है। 

कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने पंजाब को हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अन्य पौधे लगाने की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए लोगों को अधिक से अधिक इस मुहिम के साथ जुडऩे की अपील की। उन्होंने इस मुहिम को सफलता के शिखर तक ले जाने के लिए लोगों को आगे आने का न्योता दिया क्योंकि उनके सहयोग और भागीदारी के बिना इस महान कार्य को सम्पूर्ण नहीं किया जा सकता। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी 12700 गाँवों में 66 लाख मौसमी पौधे लगाऐ जाएंगे और यह पौधे बिल्कुल मुफ़्त मुहैया करवाए जाएंगे।

कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने बताया कि वन विभाग और ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग नोडल विभाग बनाऐ गए हैं जो इस 30 सितम्बर से शुरू होने वाली एक वार्षिक मुहिम के अंतर्गत हरेक गाँव को 550 पौधे मुहैया करवाने की जि़म्मेदारी निभाएंगे। उन्होंने कहा कि इन दोनों विभागों को इस पर्यावरण समर्थकी प्रोग्राम के प्रबंधों की देख-रेख करने और इसको प्रभावी ढंग से अमल में लाने को यकीनी बनाने के लिए निगरानी रखने के लिए हिदायत कर दी गई है।

मुख्यमंत्री ने इस नेक कार्य के लिए पंचायतों, यूथ क्लबों और स्कूलों के अलावा सामाजिक, धार्मिक और ग़ैर-सरकारी संस्थाओं को बढ़-चढ़ कर अपना योगदान देने का न्योता दिया ।

LEAVE A REPLY