नकली दूध बनाने के लिए सामग्री लेकर जाता हुआ वाहन पकड़ा: फूड सेफ्टी टीम

चंडीगढ़: फूड सेफ्टी टीम, तरन तारन द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से मोगा से तरन तारन को जा रहे टैंपो नंबर Pb10 DZ 6711 को हरीके में पकड़ा, जो नकली दूध बनाने के लिए सामग्री ले जा रहा था। 

टीम द्वारा 40 थैले ग्लूको पाऊडर (हरेक 25 किलो), 10 लीटर पारदर्शी द्रव वाली एक प्लास्टिक बाल्टी, 1 प्लास्टिक ड्रम और 1 दूध वाला एलूमिनियम का ढोल बरामद किया गया। यह सामग्री स्पष्ट तौर पर नकली दूध तैयार करने के लिए ले जायी जा रही थी। टैंपो चालक, रजिन्दर कुमार जोकि गाँव रतिया जि़ला मोगा का रहने वाला है, ने भी यही कबूल किया। आगामी जांच के लिए टीम द्वारा पुलिस की मौजुदगी में नमूने ले लिए गए हैं। 

इससे पहले प्रात:काल कपूरथला की फूड सेफ्टी टीम द्वारा लैबोरेटरी से ग़ैर मानक होने संबंधित रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत 7 सितम्बर को ज़ब्त किया लगभग 1.4 क्विंटल पनीर स्थानीय तहसीलदार की मौजुदगी में नष्ट किया गया।

LEAVE A REPLY