विश्व में कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा एक लाख के पार

-संक्रमित लोगों की संख्या 17 लाख के पार

प्रदीप शाही

कोरोना वायरस (COVID-19) का कहर विश्व में समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहा है। विश्व के 208 देशों में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा एक लाख से अधिक हो गया है। इतना ही हर घंटे 290 से अधिक नए लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो रहे हैं। जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 17 लाख के पार हो चुकी है। सबसे अहम बात यह है कि कोविड-19 से विश्व के चार प्रमुख देशों यूएसए, इटली, स्पेन और फ्रांस में मरने वालों की संख्या 10 हजार के पार हो चुकी है। वहीं सुखद बात यह भी है कि 3.76 से अधिक लाख लोग कोरोना वायरस संक्रमण से पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं। भारत में संक्रमण से पीडितों की संख्या 7600 हो गई है। और मरने वालों की संख्या 249 हो गई है। जबकि 875 नए संक्रमण के केस सामने आए हैं।

इसे भी देखें….कोरोना पर Dr Biswaroop Roy का अब तक का सबसे बड़ा खुलासा…

सबसे दुखद बात यह है कि विश्व में मौजूदा समय तक एक लाख दो हजार 742 लोग काल का ग्रास बन चुके हैं। वहीं विश्व भर में 17 लाख 69 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। सबसे अधिक खुशी की बात यह भी है कि अब तक तीन लाख 76 हजार 508 लोग इस वायरस पर जीत दर्ज कर ठीक हो चुके हैं। मौजूदा समय तक यूएसए में 18 हजार 747, इटली में 18 हजार 849, स्पेन में 16 हजार 81 और फ्रांस में 13 हजार 197 लोग काल का ग्रास बन चुके हैं।

इसे भी देखें….विश्व के चार देशों में कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा 10 हजार के पार

बीते दिन 94 हजार 625 नए संक्रमण के केस सामने आए और 6971 लोगों की मौत हुई। इनमें से सबसे अधिक दो हजार 35 लोग यूएसए में मौत का शिकार हुए। यूएसए में सबसे अधिक पांच लाख दो हजार 876 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। जिनकी पुष्टि हो चुकी है।

इसे भी देखें…टिक-टॉक के जरिए पाकिस्तान कर रहा भारत में दुष्प्रचार

योरुप की अकेले बात करें तो योरुप में अब तक आठ लाख 20 हजार 122 संक्रमित हो चुके हैं। और योरुप में 70 हजार 64 लोग मर चुके हैं। नार्थ अमेरिका में कुल केस पांच लाख 37 हजार 258 और मरने वालों की संख्या 19 हजार 861 हैं। साउथ अमेरिका में कुल केस 45 हजार 158 और मरने वालों की संख्या 1815, एशिया में कुल केस दो लाख 75 हजार 421 और मरने वालों की संख्या 10 हजार 234, अफ्रीका में कुल केस 13 हजार 539 और मरने वालों की संख्या 697 है। वहीं आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में सात हजार 550 लोग संक्रमित हैं। और मरने वालों की संख्या महज 58 हैं। सबसे खास बात यह है कि न्यूजीलैंड में कोरोना से महज चार लोग ही मौत का शिकार हुए हैं।

इसे भी देखें….दिल और गुर्दों के रोगों से बचना है तो खाएं यह मौसमी सब्ज़ी

LEAVE A REPLY