राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस आगामी मतदान में जीत हासिल करेगी -कैप्टन अमरिन्दर सिंह

-अग्रणी राज्य बन कर उभरेगा पंजाब
चंडीगढ़़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि पंजाब देश का अग्रणी राज्य बन कर उभरेगा और उनकी सरकार के प्रयासों के स्वरूप राज्य अब वित्तीय घाटे से अतिरिक्त राजस्व की ओर बढ़ रहा है।

टी.वी चैनल के साथ मुलाकात के दौरान कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने अकालियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इनकी बुरी नीतियों और दुप्रबंधों ने राज्य की आर्थिकता का बेड़ा गर्क करके रख दिया। उन्होंने कहा कि अकालियों की रूचि राज्य की तरक्की को यकीनी बनाने की जगह अपना फ़ायदा करने में रही है। मुख्यमंत्री ने कृषि और उद्योग सैक्टर को हाशिये पर लाने के लिए अकालियों को दोषी ठहराया। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि उनकी सरकार उद्योगों को बड़े स्तर पर उत्साहित करने के लिए रास्ते से हटकर पहलकदमियांं कर रही है जिसके अंतर्गत नई औद्योगिक नीति लाई गई है। इन कदमों के कारण ही थोड़े से ही समय में 20 हज़ार करोड़ रुपए के औद्योगिक निवेश के लिए रास्ता खुला है। 

आर्थिक तरक्की के लिए रियल एस्टेट सैक्टर को धुरी बताते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि उनकी सरकार के दौरान इस सैक्टर को बहुत बड़ा प्रोत्साहन है और मोहाली में ही 27 हज़ार से अधिक इकाईयों की रजिस्टरी हुई है। उन्होंने बाकी शहरों में भी इस रुझान को हाँ-समर्थकी स्वीकृति मिलने की उम्मीद ज़ाहिर की है।

क़र्ज़ माफी के सवाल पर मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक सहकारी बैंकों के साथ जुड़े सीमांत किसानों के लिए उनके खातों में 1765 करोड़ रुपए की राशि डाल कर राहत दे दी गई है और अब इस क़र्ज़ माफी स्कीम के अंतर्गत व्यापारिक बैंकों के सीमांत किसानों को राहत दी जा रही है। उन्होंने बताया कि अगले तीन सप्ताहों में 350 करोड़ रुपए की राहत और दी जा रही है और इस साल के अंत तक क़र्ज़ माफी की समुची प्रक्रिया मुकम्मल कर ली जायेगी।

राज्य में से नशों की समस्या के मुकम्मल ख़ात्मे के लिए अपनी सरकार की वचनबद्धता को दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि बड़े ड्रग माफिया का ख़ात्मा किया जा चुका है जबकि और बड़ी मछलियों को भी जल्दी काबू करके कानूनी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने इस समस्या के प्रति घोर लापरवाही बरतने के लिए पिछली सरकार की सख्त आलोचना की। उन्होंने कहा कि राज्य के पास लगभग 81000 पुलिस मुलाजिमों की मज़बूत फोर्स है जिनको नशों, गैंगस्टरों और अन्य समाज विरोधी तत्वों जैसी समस्याओं के साथ निपटने के लिए सिफऱ् प्रोत्साहन की ज़रूरत है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा मतदान के बाद हुई एक के बाद एक हुए मतदानों में कांग्रेस को शानदार जीत दिला कर उनकी सरकार की विकास प्रमुख नीतियों में लोगों ने भरोसा ज़ाहिर किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार चुनावी घोषण पत्र में किये हरेक वायदे को अमली जामा पहनाएगी और अब राज्य की वित्तीय स्थिति सकारात्मक संकेत देने लगी है।

बेअदबी की विभिन्न घटनाओं की जांच के लिए विशेष जांच टीम के गठन के मामले पर मुख्यमंत्री ने भरोसा ज़ाहिर किया कि इस मामले में निश्चित रूप से न्याय होगा और दोषियों को सज़ा लाजि़मी मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह जांच टीम एक स्वतंत्र एजेंसी है जो विस्तृत जांच करने के बाद उचित समय में अपनी रिपोर्ट देगी।

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रधान राहुल गांधी की लीडरशिप में भरोसा ज़ाहिर करते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने उनको नौजवानों का प्रतीक बताया जो देश का नेतृत्व करने में समर्थ है। मुख्यमंत्री ने भरोसा ज़ाहर किया कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और साल 2019 की लोक सभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी जीत हासिल करेगी क्योंकि भाजपा की बुरी कारगुज़ारी के विरुद्ध लोगों में सख्त रोष है।

मुख्यमंत्री के साथ खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी, उनके मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल के अलावा विधायक डा. राज कुमार वेरका, नवतेज सिंह चीमा और राज कुमार चब्बेवाल उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY