फिर छाई हरियाणा की छोरी, कर दिया बड़ा काम, हर कोई कर रहा है तारीफ

12वीं कक्षा में जिले में पहला स्थान हासिल करने वाली हरियाणा की बेटी सीमा देवी को इन्द्री के विधायक रामकुमार कश्यप ने सम्मानित करते हुए 5100 रूपए की प्रोत्साहन राशि भेंट की। इस अवसर पर विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि सीमा देवी ने जिले में प्रथम स्थान पाकर पूरे हल्के का मान सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण आंचल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। केवल जरूरत है उस प्रतिभा को निखारने की। कश्यप ने सीमा देवी को उसके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी।

इसे भी देखें….नहर से मिली ऐसी चीज, लोगों के उड़े होश, कई अहम सुराग लगेंगे हाथ || Punjab News ||
वहीं सीमा देवी ने कहा कि यह सब स्कूल के अध्यापकों की कड़ी मेहनत का फल है कि वो यह मुकाम हासिल करने मे कामयाब हो पाई है। सीमा ने कहा कि यदि लगन लगाकर कोई निश्चय कर लिया जाए तो वो अवश्य पूरा होता है।

जिस स्कूल में सीमा देवी पढ़ती थी उसके चेयरमैन रणबीर गोयत ने सीमा की इस उपलब्धि पर 51000 रूपए की राशि पुरस्कार स्वरूप देने की घोषणा की है। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन रणबीर गोयत ने कहा कि सीमा देवी पढ़ाई के साथ-साथ स्कूल की अन्य गतिविधियों में भी पूरा हिस्सा लेती आई है। उन्हें उसकी इस उपलब्धि पर पूरा मान है।

इसे भी देखें….लाठी वाली दादी सोशल मीडिया पर हुई वायरल, सरहाना कि उनकी कला की फैन हुए कई सेलिब्रिटी..

बता दें कि कि हरियाणा शिक्षा बोर्ड के परिणाम में इन्द्री हल्के के गांव कलसौरा की सीमा देवी ने आर्टस में जिले में प्रथम स्थान पाया है और 500 में से 492 अंक हासिल किए हैं। दो दिन पूर्व ही सीमा देवी को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल में हुए एक कार्यक्रम में सम्मानित किया था।

LEAVE A REPLY