भारत पहुंचे अफगानिस्तानी सिख, रो-रो सुनाई आपबीती, भारत में मिलेगी शरण

अफगानिस्तान में नरक भरी जिंदगी जीने को विवश सिखों का पहला समूह दिल्ली पहुंचा । इन लोगों को दिल्ली पहुंचने पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व शिरोमणि अकाली दल की ओर से भव्य स्वागत किया गया। बता दें कि यह लोग भारत में पक्के तौर पर रहने के लिए आए हैं। जानकारी देते हुए व शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई के प्रधान हरमीत सिंह कालका ने बताया कि सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से इन लोगों के रहने खाने का प्रबंध किया जाएगा। 600 लोगों की सूची तैयार की गई है जो आने वाले समय में भारत पहुंचेंगे।

इसे भी देखें….क्या सच में आत्माओं से कर सकते हैं बात ? जीवात्मा जगत से जुड़े अहम खुलासे || Dr. N.K Sharma ||

वहीं अफगानिस्तान से भारत पहुंचे लोगों ने अपनी दर्द भरी दास्तां सुनाई है।

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान मनजिंदर सिंह सिरसा व मनजीत सिंह जी के का कहना है कि इन लोगों को हर सहूलत प्रदान की जाएगी।

इसे भी देखें….कोरोना मरीजों के बड़े खुलासे, कैसे होता है इलाज ?अस्पताल के कोरोना वार्ड से लाइव || Viral ||Punjab

LEAVE A REPLY