पंजाब सरकार द्वारा 20 अतिरिक्त सब रजिस्ट्रार पदों को मंजूरी

– संपति रजिस्ट्रेशन का कार्य होगा सुचारू ढंग से

– लुधियाना, जालंधर, अमृतसर, पटियाला और खरड़ को मिले नये अतिरिक्त सब रजिस्टरार

चंडीगढ़,: संपति रजिस्ट्रेशन को परेशानी मुक्त और चुस्त -दरुस्त बनाने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से सब रजिस्ट्रार (तहसीलदारों) की 20 अतिरिक्त पदों को मंज़ूरी दी गई है।

इस संबंधी राजस्व विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा राज्य के लोगों को संपति रजिस्ट्रेशन के लिए बढिय़ा सेवाएं देने की वचनबद्धता को दोहराते हुए यह पद मंज़ूर किये गये हैं। इन अतिरिक्त पदों से ऐसे क्षेत्रों के लोगों को बड़ी राहत और सुविधा मिलेगी, जहां कि संपति रजिस्ट्रेशन का कार्य ज़्यादा है। उन्होंने बताया कि लुधियाना (पूर्वी), जालंधर (एक), अमृतसर, पटियाला और खरड़ (एस.ए.एस. नगर) में नये अतिरिक्त सब रजिस्ट्रार (तहसीलदार) तैनात किये गए हैं।

उन्होंने आगे जानकारी देते हुये बताया कि नायब तहसीलदारों को तहसीलदारों के तौर पर तरक्की देने की प्रक्रिया चल रही है और तहसीलदारों की सीधी भर्ती के लिए भी पत्र पंजाब लोक सेवा आयोग को भेजा गया है। उन्होंने कहा कि इन पहलकदमियों स्वरूप विभाग की कारगुज़ारी में ओैर सुधार आऐगा और विभाग की कार्य कुशलता में भी विस्तार होगा। इसके साथ-साथ आम लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी।

प्रवक्ता ने कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारियों को समय का साथी बनाने के लिए और उनकी पेशेवर तकनीक ों को निखारने के लिए विभिन्न तरह के प्रशिक्षण प्रोग्राम पहले ही चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे प्रोग्रामों से जहां राज्य के लोगों को सुविधाएं देने में सुधारों की गुंजाईश है वहीं राजस्व विभाग के समूचे कामकाज में भी सुधार आऐगा।

LEAVE A REPLY