तख्त श्री हजूर साहब से पंजाब के श्रद्धालुओं को वापस लानेपी.आर.टी.सी. की 32 ए.सी. बसों का काफिला रवाना

-मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की विशेष पहल पर पंजाब वापस आएंगे श्रद्धालूःचेयरमैन शर्मा
-पी.आर.टी.सी. चेयरमैन के.के. शर्मा ने पटियाला से 7 वौलवो बसों को किया रवाना
-बसों के साथ जिम्मेदार अधिकारी, खाद्य सामग्री, मास्क, सैनेटाईजर और दस्तानों सहित दवाएँ भी भेजीः के.के. शरमा
पटियाला, 25 अप्रैलः
कोरोना वायरस के चलते महाराष्ट्र स्थित तख्त श्री हजूर साहब नन्देड़ में लंबे समय से रुके हुए पंजाब के श्रद्धालुओं को वापिस लाने के लिए पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से किये गए प्रयास के चलते आज पी.आर.टी.सी. की 32 वौलवो सकैनिया और ऐच.वी.ए.सी. बसों के काफिले को श्री हजूर साहब के लिए रवाना किया गया। इन बसें में से 7 वौलवो बसों को पटियाला के बस स्टैंड से रवाना करने की रस्म पी.आर.टी.सी. के चेयरमैन श्री के.के शर्मा ने निभाई।

महामारी में कैसे रहें फेफड़ों के संक्रमण से दूर …. Dr. Harshinder Kaur
इन बसों को रवाना करते श्री के.के. शर्मा ने बताया कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने देश व्यापी लाकडाऊन की वजह से तख्त श्री हजूर साहब नन्देड़ से श्रद्धालुओं को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ महारष्ट्रके मुख्य मंत्री श्री ऊधव ठाकरे और कैबिनेट मंत्री श्री अशोक चैहान के साथ बातचीत करके प्रशंसनीय प्रयास किया। श्री शर्मा ने बताया कि इन बसों में पी.आर.टी.सी. के पटियाला डीपू समेत चण्डीगढ़, लुधियाना, संगरूर और बठिंडा डीपू की 32 बसें शामिल हैं, जिन में 15 वौलवो ए.सी. और 17 ऐच.वी.ए.सी. बसें श्रद्धालुओं को वापस ले कर आऐंगी और यह बसें एक साथ बठिंडा से आगे रवाना होंगी।

8 एमएम तक की पथरी आसानी से हो जाएगी किडनी से बाहर… सबसे सरल उपाय || kidney stone ||
चेयरमैन श्री शर्मा ने बताया कि इन बसों को पहले अंदर से और बाहर से सैनेटाईज किया गया है और ड्राईवरों कंडकटरों सहित दो सब इंस्पेक्टरों अमनदीप सिंह और सुरिन्दर सिंह तुली को भी अतिरिक्त  मास्क, सैनेटाईजर और दस्ताने समेत दवाएँ, खाने -पीने की वस्तुएँ आदि दे कर उनके निगरानी के लिए भेजा है। इन बसों के साथ एक -एक फाल्तू चालक, मकैनिकल स्टाफ और तेल आदि खर्च किए के लिए अपेक्षित नगदी भी दी गई है।

क्या आप भी पीते हैं ऐसी चाय ? तो आज ही छोड़ दें…नहीं तो… || tea ||
श्री शर्मा ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि सरकार ने इन बसें के खर्चेके लिए अपेक्षित राशि संस्थान को भेज दी है। उन्होंने कहा कि पी.आर.टी.सी. के कर्मचारियों और आधिकारियों को अप्रैल महीने की तनख्वाह मई के पहले या दूसरेसप्ताह में दे दी जायेगी। इस मौके कांग्रेस ऐस.सी. सेल के चेयरमैन श्री सोनूं संगर, पटियाला डीपू के जी.ऐम. इंजी. जतिन्दरपाल सिंह ग्रेवाल और चण्डीगढ़ डीपू के जी.ऐम. स. मनिन्दरपाल सिंह सिद्धू, डी.आई. श्री जतिन्दर जोशी, इंस्पेक्टर कर्म चंद, सब इंस्पेक्टर जसपाल सिंह, विजय कुमार, अमनदीप सिंह, आप्रेशन शाखा राजदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY