विजीलैंस ब्यूरो ने स्वास्थ्य कर्मचारियों और पुलिस कर्मचारियों को फेस शील्डें बाँटी

चंडीगढ़, 25 अप्रैल: राज्य में कोविड-19 के प्रकोप के विरुद्ध जंग के दौरान पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने आज मूलभूत स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) ढकोली, ज़ीरकपुर और सिविल अस्पताल फेज़-6, एसएएस नगर में अगली कतार में तैनात स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ-साथ ज़ीरकपुर के विभिन्न नाकों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए फेस शील्ड बाँटी।
विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य डायरैक्टर-कम-एडीजीपी विजीलैंस ब्यूरो बी.के. उप्पल के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत पुलिस कर्मचारियों और स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना वायरस से लडऩे में आ रही मुश्किलों की निगरानी के लिए उडऩ दस्तों की विभिन्न टीमें पहले ही गठित की जा चुकी हैं और उनकी शिकायतों के हल के लिए कदम उठाए गए हैं। इस सम्बन्ध में यह टीमें जरूरतमंद व्यक्तियों को राशन और ज़रूरी वस्तुएँ भी प्रदान कर रही हैं।
उन्होंने आगे बताया कि ए.आई.जी. आशीष कपूर के नेतृत्व वाली विजीलैंस के उडऩ दस्ते-1 की टीम ने आज पी.एच.सी. ढकोली, ज़ीरकपुर और सिविल अस्पताल फेज़-6, एस.ए.एस. नगर के अगली कतार के कर्मचारियों को फेस शील्डें बाँटी। इसके अलावा किसी भी किस्म के वायरस के ख़तरे से बचाव के लिए विजीलैंस टीम ने ज़ीरकपुर के कोरोना से प्रभावित क्षेत्रों में विभिन्न नाकों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को फेस शील्डें भी बाँटी।
उन्होंने स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ-साथ पुलिस कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वह अपने आप को सुरक्षित रखते हुए तनदेही से ड्यूटी निभाएं और यदि उनको ड्यूटी निभाने के दौरान किसी मुश्किल का सामना करना पड़ता है तो ब्यूरो हमेशा उनका ध्यान रखेगा।
उन्होंने आगे कहा कि विजीलैंस की टीम के द्वारा पहले भी एस.ए.एस. नगर और पी.एच.सी. नयागांव के अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मचारियों को ऐसी फेस शील्डें बाँटी गई हैं।
इस मौके पर विभिन्न स्थानों पर उपस्थित लोगों में डीएसपी गुरविन्दर पाल सिंह, डीएसपी हरबक्शीश सिंह, डीएसपी रमनदीप सिंह भुल्लर, इंस्पेक्टर सुखमिन्दर सिंह, एएसआई पलविन्दर सिंह, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओमी चतरथ, एसएमओ डॉ. अरीत कौर, चिकित्सा अधिकारी डॉ. मेहताब सिंह, डॉ. हरलीन कौर, डॉ. बलजीत कौर और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल थे।

LEAVE A REPLY