आंगनवाड़ी कर्मचारी नेताओं के साथ मीटिंग : अरुणा चौधरी

– वित्त और शिक्षा विभाग से संबंधित मुद्दों के हल के लिए संबंधित मंत्रियों के साथ की जायेगी मीटिंग
– सहानुभूति के साथ मांगें सुनी, हल होने वाली उचित मांगें मानने का विश्वास दिलाया
– सामाजिक सुरक्षा मंत्री द्वारा यूनियन नेताओं के साथ फिर मीटिंग 17 जुलाई को बुलाई
चंडीगढ़: सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अरुणा चौधरी द्वारा आज आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन नेताओं के साथ मीटिंग की गई जिसमें उनकी मांगों को सहानुभूति के साथ सुना गया और हल होने वाली उचित मांगें मानने का विश्वास दिलाया। इसके अलावा वित्त विभाग और शिक्षा विभाग से संबंधित मसलों के हल के लिए संबंधित मंत्रियों के साथ मीटिंग करने का फ़ैसला किया गया। श्रीमती चौधरी द्वारा सभी पक्षों के साथ मीटिंगें के उपरांत 17 जुलाई को आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियनों को फिर मीटिंग के लिए न्योता दिया गया है।
    सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती चौधरी द्वारा आज आंगनवाड़ी कर्मचारियों की तीनों ही जत्थेबंदियों के नेताओं के साथ पंजाब सिविल सचिवालय स्थित अपने दफ़्तर में मीटिंग की गई जिसमें मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के राजनैतिक सचिव कैप्टन सन्दीप सिंह संधू, विभाग के विशेष मुख्य सचिव श्री के.बी.एस.सिद्धू और डायरैक्टर श्रीमती कविता सिंह भी उपस्थित थे। यूनियन नेताओं में श्रीमती हरगोबिन्द कौर, श्रीमती उषा रानी और श्रीमती सरोज छाबड़ीवाल भी शामिल थे।
    मीटिंग के उपरांत प्रैस को विवरण देते हुए श्रीमती चौधरी ने बताया कि आंगनवाड़ी वर्करों की माँगों के साथ विभाग को पूरी हमदर्दी है और विभाग की यह राय है कि जो भी उचित मांगें हल होने वाली हैं, उनको तुरंत हल किया जाये और जो भी मांगें उनके विभाग के दायरे से बाहर दूसरे विभाग से संबंधित हैं, उनके हल के लिए संबंधित मंत्रियों के साथ मीटिंग करके पैरवी की जाये।
    उन्होंने बताया कि वित्त विभाग से संबंधित मांगों संबंधी वह जल्द ही वित्त मंत्री श्री मनप्रीत सिंह बादल के साथ मीटिंग करेंगे। इसी तरह प्री -प्राईमरी क्लासों शुरू करते समय 26 नवबंर, 2017 को शिक्षा और सामाजिक सुरक्षा विभाग के बीच तय हुई संयुक्त हिदायतों को हूबहू लागू करने के लिए शिक्षा मंत्री श्री ओ. पी. सोनी के साथ जल्द मीटिंग की जायेगी। उन्होंने कहा कि इसी तरह जो कोई उनके विभाग के साथ संबंधित मांगें हैं, उनके हल के लिए विभाग के अधिकारियों को आज मौके पर ही मीटिंग में निर्देश दे दिए हैं। श्रीमती चौधरी ने कहा कि तीनों ही विभागों की मीटिंगों के उपरांत उनके द्वारा 17 जुलाई को फिर आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन नेताओं को बुलाया जाये।

LEAVE A REPLY