भारतीय चुनाव आयोग की साईबर सुरक्षा संबंधी क्षेत्रीय वर्कशाप कल

-पंजाब समेत उत्तर-भारत के आठ राज्य लेंगे भाग
चंडीगढ़: भारतीय चुनाव आयोग द्वारा अपने डेटा को सुरक्षित रखने और सुरक्षा मापदण्डों संबंधी अधिकारियों को जागरूक करने के मंतव्य से 13 जून, 2018 दिन बुद्धवार को चण्डीगढ़ में साईबर सुरक्षा संबंधी उत्तर-भारत के आठ राज्यों की रीजनल वर्कशाप करवाई जा रही है।
इस संबंधी प्रवक्ता ने बताया कि इस वर्कशाप में पंजाब के अलावा जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, चण्डीगढ़, हरियाणा उत्तराखंड, दिल्ली और राजस्थान के मुख्य चुनाव अधिकारी, पाँच-पाँच जिलों के डिप्टी कमिश्नर और चुनाव अमले में तकनीकी विंग के अधिकारी और कर्मचारी शामिल होंगे। प्रवक्ता ने बताया कि दो सैशनों में होने वाली इस वर्कशाप में पंजाब के डिप्टी कमिश्नर और अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नरज़, राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों के ई.आर.ओज़ या ए.ई.आर.ओज़ भी भाग लेंगे।
इस वर्कशाप के दौरान देश की विभिन्न संस्थायों के माहिर, सूचना प्रौद्यौगिकी के पेशेवर अलग-अलग विषयों पर जानकारी सांझी करेंगे।

LEAVE A REPLY