राज्य के सरकारी कैंटल पौंडों और गौशालाओं में मुँह खुर के टीकाकरण का काम जारीः सचिन शर्मा

पटियाला, 25 अप्रैलः राज्य के 20 सरकारी कैंटल पौंडों और लगभग 435 गौशालाओं में मुँह खुर की बीमारी की रोकथाम और बचाओ के लिए टीकाकरण पशु पालन विभाग की टीमों से तरफ से किया जा रहा है जिससे गौधन का इस नामुराद बीमारी से बचाव  और रोकथाम किया जा सके।
हल्दी, गिलोय और लहसुन के आगे आखिर हार ही गया चीन का राक्षस…
पंजाब गौ सेवा कमीशन के चेयरमैन श्री सचिन शर्मा ने जानकारी देतेहुए बताया गया है कि राज्य के सभी कैंटल पौंडों और गौशालाओं में गऊधन को पशु पालन विभाग के सहयोग के साथ इस कर्फ्यू दौरान मुँह खुर टीका लगाया जा रहा है जिससे गौधन को होने वाली इस बीमारी से बचाया जा सके। उन्होंनेबताया कि कर्फ्यू दौरान राज्य सरकार की तरफ से जारी हिदायतों की पालना करते हुए कर्मचारियों की तरफ से अपनी ड्यूटी की जा रही है जिस में विभाग के कर्मचारियों की तरफ से सामाजिक दूरी, मास्क आदि का प्रयोग किया जा रहा है और अपने आप को सुरक्षित रखकर टीकाकरण के काम को किया जा रहा है।
कैंसर से बचाव करती है यह साधारण सी सब्ज़ी
श्री शर्मा ने बताया कि विभाग के निर्देशक की तरफ से गौ धन की सेहत और हरे चारे के प्रबंध करवाने संबंधी समय -समय पर जिला अधिकारियों को हिदायता जारी की जा रही हैं। पशु पालन विभाग की तरफ से मुँह खुर का टीका सभी सरकारी कैंटल पौंडों और गौशालाओं में मुफ्त लगाया जा रहा है। श्री शर्मा ने बताया कि गऊधन के लिए हरे चारों और भूसा सम्बन्धित कई दानी सज्जन की तरफ से अलग -अलग जिलों में हरे चारों और भूसा की ट्रालियाँ भी गऊधन को दान के रूप मेंभेजी जा रही हैं। उन्होंने इस दान सम्बन्धित दानी सज्जन और विभाग के अधिकारियों की तरफ से जा रही बेसहारा गाय धन की सेवा पर सभी का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY