भारत वापस लौटने के इच्छुक विदेशों में फंसे पटियाला जिले के निवासी 0175 -2350550 पर संपर्क करेः डी.सी.

-मुख्य मंत्री ने दिए आंकड़े एकत्र करने के आदेशः कुमार अमित
पटियाला, 25 अप्रैलः विदेशों में गए पटियाला जिले से सम्बन्धित निवासी, जिन में बड़ी संख्या अपने कामकाज के लिए विदेश गए हैं, उनके सहित विभिन्न देशों में ऊँची शिक्षा हासिल करने गए विद्यार्थी यदि कोरोना वायरस की विश्वव्यापी महामारी के मद्देनजर हवाई उड़ाने बंद होने के कारण विदेशों में फंस गए हैं और अब वापस पटियाला जिले में स्थित अपने घरों कोवापिस आना चाहते हैं तो वे पटियाला जिला प्रशासन की तरफ से स्थापित कंट्रोल रूम के फोन नंबर 0175 -2350550 पर संपर्क करें।

कैंसर से बचाव करती है यह साधारण सी सब्ज़ी
यह जानकारी देतेहुए डिप्टी कमिश्नर श्री कुमार अमित ने बताया कि पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने ऐसे नागरिकों और विद्यार्थियों के आंकड़े एकत्र करने के आदेश दिए हैं, जो कि इस संकट के समय अपने घर वापस आना चाहते हैं परंतु कोरोना महामारी की वजह से हवाई उड़ानों पर लगी पाबंदी के चलते अपने घर वापस नहीं लौट सके।

हल्दी, गिलोय और लहसुन के आगे आखिर हार ही गया चीन का राक्षस…
श्री कुमार अमित ने बताया कि पटियाला जिले से साथ सम्बन्धित ऐसे नागरिकों सहित विभिन्न देशों की यूनिवर्सिटियों और कालेजों में ऊँची शिक्षा हासिल करने गए विद्यार्थियों बारे मुकम्मल जानकारी पटियाला जिले के कंट्रोल रूम नंबर 0175 -2350550 पर दी जाए। उन्होंने बताया कि इस जानकारी में भारत वापस लौटने के चाहवान के नाम, पिता का नाम, मौजूदा समय चल रहा फोन नंबर, विदेश में जहाँ अब रह रहा हो का पूरा पता, पासपोर्ट नंबर, परिवारों की सूरत में अगर कोई अन्य व्यक्ति वापसी में साथ आना चाहता हो और पंजाब का नजदीक का हवाई अड्डा, इस बारे पूरी जानकारी कंट्रोल रूम के नंबर पर प्रदान की जाए।

महामारी में कैसे रहें फेफड़ों के संक्रमण से दूर …. Dr. Harshinder Kaur

LEAVE A REPLY