6 साल की माहिक फातिमा की बल्लेबाजी का दीवाना है पूरा देश

नई दिल्ली: क्रिकेट हमेशा से भारत में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले खेलों में से एक रहा है और यह बच्चों को सबसे ज्यादा आकर्षित करता है। हाल ही में 6 साल की बच्ची का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह शानदार बल्लेबाजी करती नजर आ रही हैं. केरल की 6 साल की बच्ची माहिक फातिमा भारतीय महिला टीम की ओपनर स्मृति मंधाना को अपना रोल मॉडल मानती हैं।

सिर दर्द से हमेशा के लिए होगा छुटकारा || Migrane || Dr. Anil Shrivastav ||

बता दें कि माहिक ने 8 महीने पहले खेलना शुरू किया था। माहिक की क्रिकेट में रुचि तब पैदा हुई जब उन्होंने अपने पिता को अपने भाई को क्रिकेट पढ़ाते देखा। भारतीय वनडे कप्तान मिताली राज और उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी लड़की के कौशल से प्रभावित हुए हैं। माहिक की मां ने कहा कि पहले माहिक का ध्यान क्रिकेट पर नहीं था, लेकिन जब उसने अपने पिता मुनीर को अपने भाई को क्रिकेट के गुर सिखाते देखा और पूछा कि क्या वह मुझे नहीं सिखा रहा है क्योंकि मैं एक लड़की हूं। मां ने कहा कि पिता इस सवाल से हैरान रह गए। तब उन्हें एहसास हुआ कि उनकी बेटी को भी खेलों में दिलचस्पी है।

आंदोलन से आई दुखद ख़बर, किसानों में शोक की लहर

वहीं मां ने कहा कि माहिक स्मृति मंधाना के फैन हैं. वह उनके जैसा बनना चाहती है। मिताली ने जब माहिक का वीडियो देखा तो उन्होंने कहा, ”मेरे पास सपोर्ट और आशीर्वाद दोनों हैं.” मिताली ने कहा, “मैं खेल में आगे आने वाली हर लड़की का समर्थन करती हूं।”

-NAV GILL

LEAVE A REPLY