प्रधानमंत्री इमरान की निंदा करने पर ईसाई महिला एंकर की नौकरी गई

पाकिस्तान: महिलाओं के शॉर्ट्स पहनने के कारण बढ़ते अपराध पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान के बाद एक चैनल पर काम करने वाली एक ईसाई महिला एंकर ने प्रधानमंत्री इमरान खान की आलोचना की है. एंकर को अब चरमपंथियों से जान से मारने की धमकी मिल रही है.

 

बिना दवाई मेडिटेशन से करें बीमारियां ठीक || Dr. Shikha Gupta || Meditation ||

सीमापार सूत्रों के अनुसार एक छोटे से चैनल की महिला एंकर बनिस सलीम ने इमरान खान की कमियों को इस बात के लिए जिम्मेदार ठहराया कि पाकिस्तान में बलात्कार की घटनाओं के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान जिम्मेदार थे. अनाड़ी मानसिकता को समझाया गया. . एंकर सलीम ने भी इसे महिलाओं के अधिकारों का उल्लंघन बताया. ईसाई महिला एंकर को आज निकाल दिया गया। गोली लगते ही उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं। एक चरमपंथी ने सलीम को दूसरे देश ले जाने की धमकी तक दे दी है.

LEAVE A REPLY