50 पार्षदों ने कोविड-19 रिलीफ फंड के लिए दिए 9.20 लाख रुपये

-मेयर ने निगम कमिश्नर को भेंट किए चैक

पटियाला 13 मई : कोरोना वायरस कोविड-19 के साथ हमारी लड़ाई लगातार जारी है। संकट की इस घड़ी में शहर के 50 पार्षदों ने 9 लाख 20 हजार रुपये की राशि मेयर संजीव शर्मा को भेंट की और मेयर ने इस राशि को बुधवार दोपहर निगम कमिश्नर पूनमदीप कौर को भेंट किया। इस अवसर पर मेयर ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हर कोई अपनी सराहनीय भूमिका निभा रहा है। पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों में जरूरतमंद लोगों की हर संभव सहायता की है। सरकार की ओर से आए आदेशों की पालन करते हुए राशन के वितरण सहित अपने स्तर पर लोगों को लंगर मुहैया करवाया है। मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर योगिंदर सिंह योगी, डिप्टी मेयर विनती संगर सहित 50 पार्षदों ने अपना एक महीने का वेतन कोविड-19 रिलीफ फंड के लिए दिया है। इसके अतिरिक्त समाज सेवी दीपक कंपानी ने 31 हजार,  सदभावना अस्पताल ने 11 हजार रुपये के चैक इस राहत फंड में दिए हैं।

  निगम कमिश्नर पूनमदीप कौर ने मेयर से 9 लाख 20 हजार रुपये के चैक हासिल करने के बाद उनका धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में जिन पार्षदों ने अपना एक महीने का वेतन राहत फंड के लिए दिया है वह प्रशंसा के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि इस राहत फंड के जरिए जरूरतमंद लोगों की हर संभव सहायता की जाएगी। इससे पहले ही कुछ लोगों ने राशन और लंगर के लिए सेवाएं निभा कर जरूरतमंद लोगों की सहायता कर जिला प्रशासन को बड़ा सहयोग दिया है। कमिश्नर ने कहा कि सभी के सहयोग से ही हम इस महामारी पर जीत हासिल कर सकेंगे।

LEAVE A REPLY