45,000 रुपए की रिश्वत लेता राजस्व पटवारी विजीलैंस द्वारा काबू

चंडीगढ़,28 अगस्त: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने आज राजस्व हलका देवीदास, मुकेरियाँ जि़ला होशियारपुर में तैनात राजस्व पटवारी जतिन्दर बहल को 45,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू कर लिया।

Dr Bisbroop Ray Choudhary से D5 Channel Hindi की खास मुलाकात: इन हालातों में क्या करें? ना करें?
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पटवारी को शिकायतकर्ता अवतार सिंह निवासी गाँव पोता, जि़ला होशियारपुर की शिकायत पर 45,000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ़्तार किया है। शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में दोष लगाया कि उक्त पटवारी की तरफ से उसकी ज़मीन का इंतकाल करने के बदले 50,000 रुपए की माँग की गई है। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसकी तरफ से पहली किश्त के तौर पर 5,000 रुपए उक्त पटवारी को दिए जा चुके हैं।

मंहगा और ज्यादा सेहतमंद खाना भी कर देता है बीमार… || Dr Joginder Tyger || Balance diet ||
विजीलैंस ब्यूरो की तरफ से शिकायत की पड़ताल के उपरांत उक्त दोषी पटवारी को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में दूसरी किश्त के 45,000 रुपए की रिश्वत लेते हुये पकड़ लिया। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त दोषी के खि़लाफ़ विजीलैंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत जालंधर स्थित विजीलैंस ब्यूरो के थाने में मुकदमा दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी है।

किसके साथ क्या खाना हो सकता है खतरनाक जाने सही Food Combination || Dr. Sujata Arya ||

-Vibhor

LEAVE A REPLY