43वीं पंजाब योगा चैंपियनशिप के विजेता सम्मानित

-पंजाब के 22 जिलों के 400 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
पंजाब योगा एसोसिएशन की ओऱ से पटियाला के सरकारी मोहिंदरा कॉलेज में पंजाब स्तरीय 43वीं योगा चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। एसोसिएशन के महासचिव डॉ. चंद्रकांत मिश्रा की अगुआई में आयोजित समागम में पूर्व विदेश राज्य मंत्री परनीत कौर ने बतौर मुख्य मेहमान शिरकत कर राज्य के 22 जिलों से आए विभिन्न आयु वर्ग के 400 प्रतिभागियों (लड़के औऱ लड़कियों) में से विजेताओं को सम्मानित किया।
डॉ. मिश्रा ने बताया कि इस पंजाब योगा चैंपियनशिप में से विजेता रहे खिलाड़ी अब 18 नवंबर को मेजर तेजिंदर पाल सिंह सोहल मल्टी परपज जिम्नेजियम हाल में आय़ोजित होने वाली 43वीं नेशनल योगा चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। इस नेशनल चैंपियशिप में 32 राज्यों के विजेताओं के अलावा राष्ट्रीय स्तरीय कारपोरेट सेक्टर, पुलिस व डिफेंस से संबंधित प्रतियोगी हिस्सा लेंगे।


आठ से 11 वर्ष आयु वर्ग के लड़कों के वर्ग में राघव शर्मा ने पहला, शिवम ने दूसरा, शौर्य राज सिंह व मंयक कुमार ने संयुक्त रुप से तीसरा, लड़कियों के वर्ग में हिमांशी अतरी, सिमरत कौर, सुखवीर कौर,11 से 14 आयु वर्ग के लड़कों के वर्ग में योगेश अतरी, जश्नदीप, कृष्ण कश्यप, लड़कों के वर्ग में अर्षदीप कौर, तनू, संदीप कौर, 14 से 17 आयु वर्ग के लड़कों के वर्ग में प्रांचल शर्मा, हरीश शर्मा, आर्यन कौशल, लड़कियों के वर्ग में जश्नप्रीत कौर, नवदीप कौर, निशी, 17 से 21 आयु वर्ग के लड़कों के वर्ग में वरिंदर सिंह, प्रदीप सिंह, कर्मवीर सिंह, लड़कियों के वर्ग में साधना कुमारी, शालू, लवलीन कौर, 21 से 25 आयु वर्ग के लड़कों के वर्ग में शंकर लाल, हेमंत कुमार, मनीष कुमार, लड़कियों के वर्ग में अमिता, निशा, सुमन रानी, 25 से 35 आयु वर्ग के लड़कों के वर्ग में विद्या सागर, तेजिंदर सिंह, पवन कुमार, लड़कियों के वर्ग मे प्रियंका, कमल ज्योति, मेघा सूद ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। 35 साल से अधिक आयु वर्ग के लड़कियों के वर्ग में प्रज्ञा देवी ने पहला. श्रुति पंवर ने दूसरा, दविंदर कौर ने तीसरा, लड़कों के वर्ग में गुरमीत सिंह ने पहला, मलकीत सिंह ने दूसरा, संजय कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रोफेशनल वर्ग के लड़कियों के वर्ग में मनीषा ने पहला, लखविंदर कौर ने दूसरा, आरती शर्मा ने तीसरा और लड़कों के वर्ग में हरीश ने पहला स्थान हासिल किया।

LEAVE A REPLY