स्वास्थ्य मंत्री सिद्धू द्वारा बच्चों के पेट के कीड़े ख़त्म करने के लिए राज्य स्तरीय मुहिम की शुरुआत

चंडीगढ़ / मोहाली, 25 अगस्त:

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू ने बच्चों के पेट के कीड़ों के ख़ात्मे के लिए स्वास्थ्य ब्लाक घड़ूंआं के गाँव बाकरपुर के सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल से आज राज्य स्तरीय मुहिम की शुरुआत की। इस मौके पर बातचीत करते हुये स. सिद्धू ने बताया कि इस मुहिम के अंतर्गत 1 से 19 साल की उम्र के बच्चों को अलबैंडाज़ोल की गोलियाँ खिलाई जाएंगी जो कोई बिल्कुल मुफ़्त दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि जो बच्चे आज 25 अगस्त को गोली खाने से वंचित रह जाएंगे, उनके लिए 1 सितम्बर को भी ‘मौप अप डेÓ के अंतर्गत यह मुहिम चलेगी। उन्होंने बताया कि यह गोली राज्य भर में स्कूलों और आंगनवाड़ी केन्द्रों में स्वास्थ्य कामगारों द्वारा दी जायेगी ताकि उनके पेट के कीड़े ख़त्म हो जाएँ।

 

घी खाने के फायदे || क्या ऐसा भी होता है ? || Fact Effect || EP – 3 ||

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पेट के कीड़ों के कारण बच्चों का विकास अच्छी तरह नहीं होता और उनके अंदर ख़ून की कमी आ जाती है। उन्होंने ऐलबैंडाज़ोल गोली के फ़ायदों संबंधी बताते हुये कहा कि इससे पेट के कीड़ों से मुक्ति पाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि यह गोली खाना खाने के बाद ही खिलाई जाये और इसको चबा कर खाया जाये। उन्होंने कहा कि इस गोली का कोई भी दूष्प्रभाव नहीं है, इसलिए 1 से 19 साल के हर बच्चे को यह गोली ज़रूर खानी चाहिए। स. सिद्धू ने स्कूली बच्चों को पेट के कीड़ों के कारण होने वाले नुकसान से बचाने के लिए सम्बन्धित विभागों को स्वास्थ्य विभाग को सहयोग देने और आम लोगों को इस कार्य में बढ़ चढ़ कर योगदान डालने की अपील की। एक से दो साल के बच्चों को पानी के साथ आधी गोली (400 एमजी) खिलाई जायेगी जबकि दो साल से अधिक आयु के बच्चों को चबाने के लिए पूरी गोली दी जायेगी।

आज (25August 2021 ) का इतिहास || Aaj ka itihas || HISTORY||

समागम में स्वास्थ्य मंत्री के राजनैतिक सलाहकार हरकेश चंद शर्मा मछली कलाँ, डायरैक्टर स्वास्थ्य सेवाएं डा. जी.बी. सिंह, डायरैक्टर परिवार कल्याण डा. अन्देश कंग, सिवल सर्जन डा. आदर्शपाल कौर, सहायक डायरैक्टर डा. सुखदीप कौर, जि़ला टीकाकरण अफ़सर डा. गिरिश डोगरा, सीनियर मैडीकल अफ़सर डा. सुरिन्दर कौर, डा. अनिल वशिष्ठ, हैल्थ ऐजूकेटर सनिगदा और अन्य स्टाफ मौजूद था।

-Nav Gill

LEAVE A REPLY