लॉकडाउन के दौरान रोज़ाना उपभोक्ता मामले विभाग जारी करेगा ज़रूरी वस्तुओं के भाव की सूची-आशु

चंडीगढ़, 4 अप्रैल:
लॉकडाउन के दौरान राज्य का उपभोक्ता मामले विभाग ज़रूरी वस्तुओं के भाव की सूची रोज़ाना जारी करेगा, उक्त जानकारी आज यहाँ जारी एक बयान में पंजाब के खाद्य एवं सिविल सप्लाई और उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री श्री भारत भूषण आशु ने दी।
श्री आशु ने बताया कि लॉकडाउन के कारण कुछ व्यापारी और परचून विक्रेताओं द्वारा मनमजऱ्ी के रेट लगा कर लोगों को लूटा जा रहा है जिसको बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए ज़रूरी वस्तुओं के भाव की सूची रोज़ाना जारी करने का फ़ैसला लिया गया है।

video: इन बातों का रखें ध्यान… संक्रमण व रोग रहेंगे कोसों दूर

आज जारी की गइी सूची के अनुसार प्रति किलो बिकने वाली वस्तुओं के भाव इस प्रकार हैं: चावल-30 रुपए प्रति किलोग्राम और 2600 रुपए प्रति क्विंटल , गेहूँ-22 रुपए प्रति किलोग्राम और 2000 रुपए प्रति क्विंटल, गेहूँ का आटा-24 रुपए प्रति किलोग्राम और 2300 रुपए प्रति क्विंटल, चने की दाल 70 रुपए प्रति किलोग्राम और 6000 रुपए प्रति क्विंटल, तुअर / अरहर दाल-95 रुपए प्रति किलोग्राम और 8500 रुपए प्रति क्विंटल, उड़द दाल- 100 रुपए प्रति किलोग्राम और 9000 रुपए प्रति क्विंटल, मूँग दाल-110 रुपए प्रति किलोग्राम और 10,000 रुपए प्रति क्विंटल, मसूर की दाल- 85 रुपए प्रति किलोग्राम और 7500 रुपए प्रति क्विंटल, चीनी-38 रुपए प्रति किलोग्राम और 3600 रुपए प्रति क्विंटल, गुड़-40 रुपए प्रति किलोग्राम और 3500 रुपए प्रति क्विंटल, खुली चाय पत्ती-100 रुपए प्रति किलोग्राम और 9000 रुपए प्रति क्विंटल, आयोडाईजड़ नमक-20 रुपए प्रति किलोग्राम और 1800 रुपए प्रति क्विंटल, आलू-30 रुपए प्रति किलोग्राम और 2500 रुपए प्रति क्विंटल, प्याज़-40 रुपए प्रति किलोग्राम और 3000 रुपए प्रति क्विंटल और टमाटर-40 रुपए प्रति किलोग्राम और 3200 रुपए प्रति क्विंटल हैं।

video: क्या है Super Food जो रखता है इंसान को तंदरुस्त !! बड़ा खुलासा… ये तो हमारे पास सदियों से था
इसके अलावा प्रति लीटर बिकने वाली वस्तुओं का भाव इस तरह है: दूध-45 रुपए प्रति लीटर और 4300 रुपए क्विंटल लीटर, मूँगफली तेल- 145 रुपए प्रति लीटर और 13000 रुपए क्विंटल लीटर, सरसों का तेल- 102 रुपए प्रति लीटर और 9200 रुपए क्विंटल लीटर, वनस्पति तेल- 95 रुपए प्रति लीटर और 9000 रुपए क्विंटल लीटर, सोया तेल- 100 रुपए प्रति लीटर और 9000 रुपए क्विंटल लीटर जबकि सूरजमुखी का तेल- 108 रुपए प्रति लीटर और 9800 रुपए क्विंटल लीटर है।

video: क्यों चुना गया 5 तारीख (रविवार),9 बजे ,9 मिनट दीपक, मोमबत्ती, टार्च या फ़्लैश लाइट जलाने का समय ?

 

LEAVE A REPLY