तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा मुख्यमंत्री राहत फंड में 5 करोड़ देने का फैसला – चन्नी

-कैबिनेट मंत्री चन्नी द्वारा एक महीनेे का वेतन, उनकी प्रेरणा स्वरूप उनके अधीन आने वाले सभी विभागों, बोर्ड और यूनिवर्सिटियों के अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा भी मुख्यमंत्री राहत फंड में योगदान डालने का ऐलान
-विभागें के ग्रुप-ए और बी के अधिकारियों द्वारा 7 दिन, ग्रुप-सी द्वारा 3 दिन और ग्रुप-डी द्वारा एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत फंड में देने का फैसला
चंडीगढ़, 4 अप्रैल:
कोरोना वायरस के विरुद्ध मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में राज्य में लड़ी जा रही लड़ाई के लिए पंजाब तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा 5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। आज यहाँ से जारी प्रैस बयान में कैबिनेट मंत्री स. चरनजीत सिंह चन्नी ने यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि वह पहले ही अपने एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत फंड में देने का ऐलान कर चुके हैं।

video: क्यों चुना गया 5 तारीख (रविवार),9 बजे ,9 मिनट दीपक, मोमबत्ती, टार्च या फ़्लैश लाइट जलाने का समय ?

उन्होंने बताया कि उनके अधीन आते सभी विभागों के अधिकारियों ने भी उनकी प्रेरणा स्वरूप मुख्यमंत्री राहत फंड में अपना योगदान डालने का फैसला किया है। जिसके अंतर्गत तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण, रोजगार सृजन और प्रशिक्षण तथा पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले विभाग के अधिकारी / कर्मचारी मुख्यमंत्री राहत फंड में योगदान डालने के लिए आगे आए हैं। इनके अलावा कौशल विकास मिशन पंजाब और महारजा रणजीत सिंह तकनीकी यूनिवर्सिटी, बठिंडा और इन्दर कुमार गुजराल के अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा भी मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना योगदान डालने के लिए पहलकदमी की गई है।

video: शरीर में दिखाई दें यह बदलाव तो हो सकती है यह एलर्जी…|| allergy || anemia ||

इन अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा लिए गए फैसले के अनुसार ग्रुप-ए और बी द्वारा 7 दिन का वेतन, ग्रुप-बी द्वारा 3 दिन और ग्रुप-डी द्वारा एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत फंड में देने का ऐलान किया गया है।
कैबिनेट मंत्री स. चन्नी ने मानवता की सेवा के लिए दिए गए इस योगदान के लिए सभी अधिकारीयों का धन्यवाद करते हुए उद्योगपतियों और अन्य निजी संस्थानों और धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों को भी अपील की है कि वह भी खुले दिली से अधिक से अधिक योगदान कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ी जा रही जंग में दें।

video: यही हाल रहा तो नहीं पैदा होंगे बच्चे…अगर हुए तो होंगे मंदबुद्धि… सुनो Dr.Amar Singh Azad से

 

LEAVE A REPLY