राज्य सरकार आढ़तिया वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध: लाल चंद कटारूचक्क

आढ़तिया वर्ग राज्य के आर्थिक ढांचे की रीढ़ की हड्डी

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री द्वारा आढ़तिया एसोसिएशन के साथ मुलाकात

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि समाज के हरेक वर्ग का जीवन स्तर ऊँचा उठाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएँ और उनको दरपेश मुश्किलों का ठोस समाधान निकाला जाए। यह विचार आज स्थानीय पंजाब भवन में पंजाब के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों संबंधी मंत्री श्री लाल चंद कटारूचक्क ने फेडरेशन ऑफ आढ़तिया एसोसिएशन ऑफ पंजाब के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रकट किए।

Aims के Doctor भी करते है Dr. Biswaroop Roy Chowdhury की Diet फॉलो,सुने डाक्टर की जुबानी

श्री कटारूचक्क ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार आढ़तिया वर्ग की हर पक्ष से मदद करने और कल्याण के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है, क्योंकि यह वर्ग किसानों से जुड़ा हुआ है, जोकि राज्य के आर्थिक ढांचे की रीढ़ की हड्डी है। इस मौके पर मंत्री ने आढ़तियों को आश्वासन दिया कि आने वाले अक्तूबर महीने के दौरान आरंभ होने वाले खरीफ की फ़सल के मंडीकरण सीजन सम्बन्धी सरकार की तैयारियाँ ज़ोरों-शोरों से जारी हैं और खरीद से जुड़े किसी भी वर्ग ख़ासकर आढ़तियों को कोई भी मुश्किल पेश नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने इस मौके पर यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार किसानों की फ़सल के एक-एक दाने की एम.एस.पी. पर खरीद के लिए प्रतिबद्ध है।

क्या करें कि मानसून में भी पाचनशक्ति रहे दुरुस्त || mansoon || digestive system || digestion ||

उन्होंने आगे जानकारी दी कि मंडियों में फ़सल लाने वाले वाहनों में एक ट्रेकिंग सिस्टम स्थापित किया जाएगा, जिससे कोई बाहरी मंडियों से आकर राज्य में अपनी फ़सल ना बेच सके। श्री कटारूचक्क ने आढ़तिया एसोसिएशन द्वारा ख़ुद को ई.पी.एफ. के दायरे से बाहर रखे जाने, एफ.सी.आई. के पास बचे 28 करोड़ रुपए के बकाए अदा करने और रिलीज ऑर्डर (आर.ओ.) प्रणाली में सुधार किए जाने सम्बन्धी माँगों पर पूर्ण हमदर्दी से विचार करने का आश्वासन दिया।

आंखें खोल देंगी वकील की बातें ऐसी धारा, हर किसी के लिए जानना जरूरी, महिलाएं व पुरुष देखें

इस मौके पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव गुरकिरत किरपाल सिंह, डायरैक्टर घनश्याम थोरी, विभाग के ज्वाइंट डायरैक्टर डॉ. अंजुमन भास्कर, एफ.सी.आई. के जी.एम. हेमंत कुमार जैन और एसोसिएशन प्रधान विजय कालड़ा भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY