रखते हुए जिला कोर्ट की तरफ से जनहित समिति के सहयोग से शुरू किया काम प्रशंसनीयः जस्टिस राजन गुप्ता

– डाक्टरों की सलाह के साथ मास्क को दो तह वाला और मजबूत बनाया जा रहा हैः जिला और सैशन जज
पटियाला, 1 मईः पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के जज और चेयरमैन जेल समिति जस्टिस राजन गुप्ता ने आज चण्डीगढ़ स्थिति हाईकोर्ट से वीडीयो कान्फ्रेंसिंग द्वारा सैंट्रल जेल पटियाला में कैदी की तरफ से मास्क बनाने के प्रोजैक्ट की शुरुआत की। इस मौके जिला और सैशन जज श्री राजिन्दर अग्रवाल जिला कचहरियों से और जेल के अंडर ट्रायल कैदियों ने जैल में से जस्टिस राजन गुप्ता के साथ वीडीयो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की।
इस मौके जस्टिस राजन गुप्ता ने जिला कचहरियों की समुच्ची टीम को इस नेक काम के लिए बधाई देते हुए कहा कि कोरोना वायरस (कोविड -19) महामारी से बचाव के लिए बनाए जा रहे मास्क जरूरतमंदों को बीमारी से बचाने के लिए सहायक सिद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि कोविड -19 से बचाव के लिए समय -समय पर सेहत विभाग की तरफ से दीं जा रही एडवाइजरी का अधिक से अधिक लोगों तक प्रचार करके भी इस वायरस की चपेट में आने से बचाया जा सकता है।
जस्टिस राजन गुप्ता ने कहा कि सरकार की तरफ से सही समय उठाए गए कदमों के चलते ही दूसरे देशों के मुकाबले हम इस बीमारी से काफी हद तक बचे हैं परन्तु लोगों के सहयोग के बिना ऐसा संभव नहीं था। उन्होंने इस मौके जिला और सैशन जज की समुच्ची टीम, केंद्रीय जेल के कैदी और स्टाफ और जनहित समिति के प्रतिनिधियों की इस नेक कार्य के लिए प्रशंसा की।
वीडीयो कान्फ्रेंसिंग द्वारा मास्क बनाने के प्रोजैक्ट की शुरुआत करवाने दौरान  जिला और सैशन जज श्री राजिन्दर अग्रवाल ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के जज जस्टिस राजन गुप्ता को जिला कचेहरियों में कोविड -19 से बचाव के लिए कि प्रबंधा बारे जानकारी देते हुए बताया कि कचेहरियों में चाहे अभी कर्फ्यू कारण यातायात नहीं है परन्तु कचेहरियों में मुख्य गेट पर ही पैर के साथ चलने वाले वाटर कूलर और साबुन रखा गया है और साथ ही सैनेटाईजर का प्रबंध है जिससे कचहरियों में दाखिल होने वाला हर व्यक्ति सैनेटाईज होकर ही अदालत में दाखिल हो। उन्होंने बताया कि जरूरतमंद आम लोगों को मास्क उपलब्ध करवाने के लिए जनहित समिति के सहयोग के साथ केंद्रीय जैल में मास्क बनाने का काम शुरू किया गया है और इस सम्बन्धित सेहत विभाग के डाक्टरों से राय ले कर दो परत वाला मास्क उच्च दर्जो के कपड़े के साथ बनाया जा रहा है जो जरूरतमंद आम लोगों को मुफ्त में दिया जायेगा।
इस मौके अतिरिक्त जिला जज श्रीमती प्रिया सूद, सिविल जज श्रीमती त्रिपतजोत कौर, सी.जे.एम. मिस परमिन्दर कौर, सी.जे.एम. श्रीमती दीप्ति गुप्ता, जनहित समिति के उपप्रधान श्री एस.एस. छाबड़ा, केंद्रीय जैल के सुपरडैंट श्री करनजीत सिंह संधू भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY