युवकों ने किया ऐसा काम, शर्म से झुक जाएगा सिर, युवा पीढ़ी को बदनाम करते हैं ऐसे लोग

फतेहाबाद

फतेहाबाद की एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 8200 नशीली गोलियों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने गांव जांडली से दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की है। इनमें एक आरोपी गांव जांडली का रहने वाला है जबकि दूसरा आरोपी हिसार जिले का वासी है।

इसे भी देखें….कोरोना के बाद अब प्रशासन की मार, हाथ जोड़ते रहे गरीब लोग, नहीं दिया संभलने का मौका || Haryana News ||

मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी अजैब सिंह ने बताया कि गांव जांडली के पास एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम चेकिंग पर थी और इस दौरान पुलिस टीम ने दो युवकों को चेकिंग के लिए रोका। चेकिंग के दौरान दोनों युवकों से 8200 नशीली गोलियां बरामद हुई। पुलिस टीम ने तुरंत दोनों को हिरासत में लिया और पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि ये आरोपी हिसार से नशे की गोलियां लेकर फतेहाबाद के अलग-अलग स्थानों पर सप्लाई करने की फिराक में थे। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। इन आरोपियों के तीसरे साथी का भी पता चला है जिसकी तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।

इसे भी देखें….भारत पहुंचे अफगानिस्तानी सिख, रो-रो सुनाई आपबीती, भारत में मिलेगी शरण || DSGMC || Sikh ||

फतेहाबाद से किशोर कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY