मुख्यमंत्री ने तीन महिला विधायकों को राज्य की सहायता प्राप्त रीप्रोडक्टिव प्रौद्योगिकी और सरोगेसी बोर्ड के गैर सरकारी मेंबर नामजद किया

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तीन महिला विधायकों को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में राज्य की सहायता प्राप्त रीप्रोडक्टिव प्रौद्योगिकी और सरोगेसी बोर्ड के गैर सरकारी मेंबर नामजद किया है।

ये है दुखों व रोगों का असल कारण, ऐसे मिलेगी मुक्ति | Brahmrishi Shree Kumar Swami Ji

यहां सरकारी प्रवक्ता ने बताया की सरोगेसी (रैगुलेशन) एक्ट, 2021 की धारा 26 के मुताबिक मुख्यमंत्री ने पंजाब विधान सभा की तीन महिला सदस्यों को बोर्ड के गैर सरकारी मेंबर के तौर पर नामजद किया है। इनमें विधायक डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा (मोगा), डॉ. जीवन जोत कौर (अमृतसर पूर्वी) और नीना मित्तल ( राजपुरा) शामिल हैं।

LEAVE A REPLY