नशों के विरुद्ध निर्णायक जंग : पंजाब पुलिस ने बख़ार्स्त इंस्पेक्टर बाजवा के घर से 3710 ट्रैमाडोल गोलियां , 4.7 किलो नशीला पाउडर किया बरामद

चंडीगढ़: नशों के विरुद्ध मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की दृढ़ वचनबद्धता को दोहराते हुये पंजाब पुलिस ने सोमवार को बख़ार्स्त इंस्पेक्टर परमिन्दर सिंह बाजवा के घर से 3710 नशीली गोलियां (ट्रैमाडोल एस. आर. 100 मिलीग्राम) और 4.7 किलो नशीला पाउडर बरामद किया है। यह जानकारी आज यहां आई. जी. पी. हैड्डकुआरटर सुखचैन सिंह गिल ने दी।

खतरनाक है Medical Gaslighting, Hospital जानें से पहले जरूर देखें

यह घटनाक्रम पंजाब पुलिस ने दो व्यक्तियों को नशों के मामले में फसाने और उनसे बड़ी रकम वसूलने के लिए फ़िरोज़पुर के नारकोटिक कंट्रोल सैल में तैनात इंस्पेक्टर बाजवा और उसके 2 पुलिस सहयोगियों की बर्खासतगी से एक हफ्ते बाद सामने आया है। नौकरी से बख़ार्स्त किये गए दो अन्य पुलिस मुलाजिमों की पहचान ए. एस. आई. अंग्रेज सिंह और हैड कांस्टेबल जोगिन्द्र सिंह के तौर पर हुई है।

धमकियों का Pakistan Connection, 45 हज़ार छात्रो को पढ़ा रहा 12 साल का लड़का

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये आई. जी. पी. सुखचैन गिल ने बताया कि उक्त मामले की जांच जारी रखते हुये फ़िरोज़पुर की पुलिस टीमों ने बख़ार्स्त परमिन्दर बाजवा के किराये के घर की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया। उन्होंने बताया कि ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की हाज़िरी में बनती कानूनी प्रक्रिया के अनुसार तलाशी की गई।

ये है दुखों व रोगों का असल कारण, ऐसे मिलेगी मुक्ति | Brahmrishi Shree Kumar Swami Ji

उन्होंने बताया कि इस बरामदगी सम्बन्धी बख़ार्स्त इंस्पेक्टर बाजवा के विरुद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट की सम्बन्धित धाराओं के अंतर्गत फ़िरोज़पुर के थाना कुलगढ़ी में एक नयी एफ. आई. आर नं. 99 तारीख़ 1 अगस्त, 2022 को दर्ज की गई है और आगे जांच जारी है।

LEAVE A REPLY