मंत्री डा. बलजीत कौर ने दिव्यांगों के लिए स्कीमों संबंधी इन्दौर में करवाई दो दिवसीय राष्ट्रीय संवेदनशीलता वर्कशाप में की शिरकत

इन्दौर/ चंडीगढ़ : cकी कैबिनेट मंत्री डा. बलजीत कौर ने मध्य प्रदेश के इन्दौर में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की तरफ से दिव्यांगों ( विशेष तौर पर अपाहिज व्यक्तियों) के लिए स्कीम और लाभों संबंधी आयोजित राष्ट्रीय संवेदनशीलता वर्कशाप में पंजाब का प्रतिनिधित्व किया। उनके साथ सीनियर अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद था।
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अलग-अलग मंत्रियों और अधिकारियों ने इस वर्कशाप में शिरक्त की। इस दौरान पंजाब के सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक संबंधी मंत्री डा. बलजीत कौर ने दिव्यांगों सम्बन्धी अलग-अलग मुद्दों को उठाया। उन्होंने कहा कि अपाहिज व्यक्तियों के लिए स्कीमें इस तरीके से बनाईं जानी चाहिये कि लाभार्थी आसानी से इन स्कीमों का लाभ ले सकें। उन्होंने आगे कहा कि दिव्यांगों के लिए स्कीमों संबंधी फ़ैसले लेने से पहले ऐसे लोगों के लिए काम करने वाली संस्थाओं के साथ विचार-विमर्श किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सभी राज्य सरकारों को ऐसी नीतियों को लागू करना यकीनी बनाना चाहिए जिससे अपाहिज व्यक्तियों की आर्थिक स्थिति को मज़बूत किया जा सके। डा. बलजीत कौर ने केंद्र सरकार को ए. डी. आई. पी. पोर्टल की शुरुआत करने के लिए बधाई दी, जिससे राज्य भर के अपाहिज लोग एक ही प्लेटफार्म के ज़रिये सभी सहूलतें प्राप्त कर सकेंगे।
इस मौके पर केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डा. वीरेंद्र कुमार, राज्य मंत्री रामदास अठावले, प्रतिमा भौमिक, दिल्ली सरकार के मंत्री राजिन्दर पाल गौतम और अलग- अलग राज्य के अन्य मंत्री मौजूद थे।

LEAVE A REPLY