डॉ. बलजीत कौर ने बधिर और बोलने से कमज़ोर बच्चों की संस्था के साथ की मुलाकात

चंडीगढ़/इन्दौर : पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने इन्दौर, मध्य प्रदेश के दौरे के दौरान बधिर और बोलने से कमज़ोर बच्चों को समाज में मुख्य धारा में लाना वाली ’आनंद सेवा सोसायटी’ संस्था के सदस्यों के साथ मुलाकात करके संस्था की कार्य प्रणाली संबंधी जाना। यह सम्बन्धी और ज्यादा जानकारी देते हुये कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इस संस्था के साथ हुई मुलाकात के दौरान बधिर और बोलने से कमज़ोर बच्चों की मुश्किलों सम्बन्धी विचार-विमर्श किया।
ऐसे करें घर में पानी शुद्ध || Dr.Biswaroop Roy Chowdhury
कैबिनेट मंत्री ने बधिर और बोलने से कमज़ोर बच्चों की संस्था की तरफ से किये कामों की सराहना करते हुये कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार बधिर और बोलने से कमज़ोर बच्चों की भलाई के लिए वचनबद्ध है और उन्होंने भरोसा दिया कि सरकार हमेशा उनकी मदद के लिए तत्पर है।
क्या सच में MLA खरीदेगी भाजपा ? साइरस कंप्यूटर मिस्त्री मामले में नया मोड़, समंदर में मिली अजीब चीज़
डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि इन्दौर की इस संस्था की तरफ से साल 2014 में पाकिस्तान का निवासी लड़का, जो सुनने और बोलने से कमज़ोर था, गलती से सरहद पार करके भारत पहुँच गया था। यह लड़का पंजाब सरकार के नेतृत्व में राज्य की आनंद सेवा सोसायटी की निगरानी में रह रहा था। उन्होंने बताया कि इन्दौर की बच्चों की भलाई वाली इस संस्था ने सात सालों बाद साल 2021 में पाकिस्तानी लड़के को भारतीय विदेश मंत्रालय के साथ तालमेल करके वापस उसके घर पाकिस्तान भेजने में सफलता हासिल की थी।

LEAVE A REPLY