बिजली की निर्बाध आपूर्ति को सुनिश्चित बनाने सम्बन्धी मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार पीएसपीसीएल ने बिजली की अब तक की सबसे बड़ी माँग को पूरा किया: ऊर्जा मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ.

चंडीगढ़: सभी उपभोक्ताओं को बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित बनाने सम्बन्धी मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के निर्देशों के मद्देनजऱ पंजाब पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) ने 27-06-2022 को दोपहर 12:15 बजे 14,054 मेगावाट बिजली आपूर्ति करके अब तक की सबसे बड़ी माँग को सफलतापूर्वक पूरा किया है और पिछले साल के मुकाबले इस साल पूरी की गई यह माँग 4.64 फ़ीसदी अधिक है।

अब नहीं होगा कभी हार्ट अटैक… || Dr. HK Kharbanda ||

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए ऊर्जा मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ ने बताया कि पिछले साल 01-07- 2021 को दोपहर 1:15 बजे बिजली की यह माँग 13,431 मेगावाट रिकॉर्ड की गई थी।  जि़क्रयोग्य है कि पीएसपीसीएल ने 26-06-2022 को भी 3,103 एल.यू. की आपूर्ति की थी, जोकि एक दिन में सप्लाई की गई सबसे अधिक बिजली का रिकॉर्ड है और पिछले साल 01-07-2021 को सप्लाई किए गए 3066 एल.यू. के मुकाबले यह 1.21 फ़ीसदी अधिक है।

किस उम्र में कौनसी पॉलिसी लेने का है ज्यादा फायदा ?

मंत्री ने यह भी कहा कि गर्मियों के मौजूदा सीजन के दौरान बिजली की माँग लगातार बढ़ रही है और जून महीने के दौरान पीएसपीसीएल ने 26-06-2022 तक 6,254 एम.यू. की सप्लाई की है, जोकि साल 2021 की इसी समय-सीमा के दौरान सप्लाई किए गए 5828 एम.यू. के मुकाबले 7 फ़ीसदी अधिक है।

कैसे पता करें घर पर ही कि आप Heart Attack के Risk में हैं ? || Dr. Naveen Kumar

उन्होंने आगे कहा कि धान के सीजन के लिए पीएसपीसीएल द्वारा कृषि उपभोक्ताओं को रोज़ाना 8 घंटे बिजली दी जा रही है और किसी भी वर्ग के उपभोक्ताओं पर बिजली कट लगाए बिना राज्य के हरेक वर्ग के उपभोक्ताओं को भी 24 घंटे बिजली सप्लाई प्रदान की जा रही है।

LEAVE A REPLY