प्रशांत विहार के अग्रवाल भवन में राष्ट्रीय रोजगार नीति की मांग को लेकर रोजगार संसद का आयोजन

16 अगस्त से शुरू होगा बेरोजगारी के खिलाफ सत्याग्रह

राष्ट्रीय रोजगार नीति आधारित कानून बनाया जाय

नई दिल्ली: देश की बात फाउंडेशन के आह्वान पर संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति (SRAS) के बैनर तले आज प्रशांत विहार में स्तिथ अग्रवाल भवन में रोजगार संसद का आयोजन हुआ ।

अब नहीं होगा कभी हार्ट अटैक… || Dr. HK Kharbanda ||

एक दिवसीय राष्ट्रीय रोजगार संसद में दिल्ली के 500 से अधिक प्रमुख छात्र संगठन, युवा संगठन, महिला संगठन, शिक्षक संगठन, ट्रेड यूनियन, किसान यूनियन, NGO’s आदि संगठनों के सदस्यों ने भाग लिया। AAP महिला विंग से धारणा ने अध्य्क्षता की और कृष्णा यादव के साथ साथ अभिषेक पांडेय (जान जाग्रति सेवा समिति ), रामदेव (मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन), ज्योति दुबे (AAP युथ विंग), चंद्रशेखर पराशर (लगाम एंड इनिशिएटिव फाउंडेशन), साधना (जन शिक्षक संसथान प्रयास), माहिरा कुरैशी (कंप्यूटर एम्पावरमेंट ट्रस्ट), जे पी राठी (जे पी कॉलेज ऑफ़ कम्पटीशन), दिनेश भरद्वाज (श्रमिक विकास संगठन), निधि (RWA प्रेजिडेंट 16 सेक्टर रोहिणी), दीपक कुमार झा (ओम साई हेल्थ फाउंडेशन), कय्यूम खां तोमर (निर्माण श्रमिक कल्याण संघर्ष संगठन), मुमताज़ अहमद (देश की बात), निम्मी बिष्ट गुप्ता(देश की बात फाउंडेशन ), आर आर पठानिया (देश की बात फाउंडेशन)। ने अपनी बात रखी।

किस उम्र में कौनसी पॉलिसी लेने का है ज्यादा फायदा ?

रोजगार संसद में आए सभी संगठनो ने आज की हालत देखते हुए इस बात पर ज़ोर दिया कि बेरोजगारी के समाधान के लिए राष्ट्रीय रोजगार नीति लागू करना वक्त की मांग है। इसी सम्बन्ध में संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति (SRAS) 16 अगस्त से बेरोजगारी के खिलाफ सत्याग्रह की शुरुआत करेगी।

कैसे पता करें घर पर ही कि आप Heart Attack के Risk में हैं ? || Dr. Naveen Kumar

आगामी 16 अगस्त आन्दोलन में लोगों ने ज्यादा से ज्यादा हिस्सेदारी लेकर राष्ट्रीय रोजगार नीति को लागू करवाने का प्रण लिया।

LEAVE A REPLY