फुटवियर डिजाइन एवं डेवलपमेंट संस्थान(एफ.डी.डी.आई.) बनूर में सत्र : 2021 के लिए प्रवेश प्रारम्भ

27 APRIL 2021,

एफ.डी.डी.आई. बनूर मे सत्र 2021 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है। राष्ट्रीय महत्व के इस संस्थान में दिनाँक :01 फरवरी से आवेदन किये जारहे हैं। इच्छुक अभ्यर्थी जो रीटेल प्रबंधन,फुटवियर प्रोडक्शन, लेदर गुड्स डिजाइनिंग और फैशन डिज़ाइन के क्षेत्र मे अपना भविष्य बनाना चाहते है,वे आन लाइन माध्यम से संस्था के वेबसाइट: www.fddiindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते है।
एफ.डी.डी.आई.मे उपलब्ध पाठ्यक्रम इस प्रकार हैं-
1. बी. डिज़ाइन (फुटवियर डिजाइन एंड प्रोडक्शन),
2. बी. डिज़ाइन (लेदर गुड्स एंड एक्सेसरीज डिजाइन)
3. बी. डिज़ाइन (फैशन डिजाइन)
4. बी. बी. ए (रिटेल एंड फ़ैशन मर्चेंडाइज़),
5. एम. डिज़ाइन (फुटवियर डिजाइन एंड प्रोडक्शन),
6. एम. बी. ए (रिटेल एंड फ़ैशन मर्चेंडाइज़)

ऐसे बढ़ा सकते हैं प्राणवायु स्तर (Oxygen Level) || Dr. Prataprao Deshmukh ||

उक्त पाठ्यक्रमों मे छात्र राज्य सरकार एवं भारत सरकार की छात्रवृत्ति योजनाओं का भी लाभ ले सकते हैं।आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून, 2021 है। विस्तृत जानकारी के लिए संस्थान के बनूर (जिला –साहिबजादा अजितसिंह नगर) शाखा के संपर्क संख्या -9888775899 पर संपर्क कर सकते हैं।
ज्ञात हो कि फुटवियर डिजाइन एवंडेवलपमेंट संस्थान, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्ष 1986 में स्थापित किया गया है। एफडीडीआई रोजगारपरक एवं पेशेवर शिक्षा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। संस्थान गैर परंपरागत विषयों पर स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों का संचालन करता है। ये पाठ्यक्रम जूते, चमड़े से संबन्धित उत्पाद के क्षेत्रों में कौशल कोबढ़ा कर भारतीय उद्योग को योग्य प्रबन्धक एवं डिज़ाइनर प्रदान करते हैं। एफ.डी.डी.आई. के देशभर मे 12 परिसर हैं। इसका निकटतम परिसर मोहाली के बनूर मे स्थित है।संस्थान का बनूड परिसर 2018 से संचालित है। किसी भी विषय मे इंटर मीडिएट या स्नातक के पश्चात छात्र प्रवेश के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

-NAV GILL

LEAVE A REPLY