फगवाड़ा चीनी मिल हर हाल में चलाई जायेगी, गन्ना काश्तकारों का कोई नुक्सान नहीं होने दिया जायेगा : कुलदीप सिंह धालीवाल

किसान नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने फगवाड़ा चीनी मिल सम्बन्धी कृषि मंत्री के साथ की मुलाकात

चंडीगढ़: पंजाब सरकार द्वारा फगवाड़ा चीनी मिल हल हालत में चलाई जायेगी और गन्ना काश्तकारों का कोई नुक्सान नहीं होने दिया जायेगा। आज यहाँ राज्य के कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने फगवाड़ा चीनी मिल के मसले का हल निकालने के लिए किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मीटिंग की। कृषि मंत्री ने किसानों के प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि इस सीजन के दौरान फगवाड़ा चीनी मिल चलाने के लिए अलग-अलग स्तर पर बातचीत की जा रही है।

फिर शुरू हुआ किसान आंदोलन, यूपी से शिमला तक हंगामाकैदी के साथ जेल में हुआ गलत काम !

कुलदीप सिंह धालीवाल ने किसानों को कहा कि भगवंत मान सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति पूरी सहृदय है और राज्य की किसानी को लाभप्रद बनाने के लिए ठोस नीतियां लाईं जा रही हैं। उन्होंने साथ ही भरोसा दिलाया कि किसानों की फगवाड़ा चीनी मिल की तरफ बकाया राशि को दिलाने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है। उन्होंने साथ ही कहा कि चीनी मिल मालिकों, बैंकों और अन्य कानूनी पहलूओं को पूरी तरह विचार कर जल्द किसानों को अच्छी ख़बर दी जायेगी।

बीमारियों को दूर रखने के अलावा, देता है स्वाद यह पत्ता ! || plants || herbs || medicinals ||

कृषि मंत्री ने फगवाड़ा चीनी मिल चलाने संबंधी जानकारी सांझा करते हुये बताया कि फगवाड़ा चीनी मिल बंद नहीं होने दी जायेगी, इसको चलाने के लिए कई प्राईवेट फर्मों के साथ बातचीत की जा रही है। उन्होंने साथ ही कहा कि यदि ज़रूरत पड़ी तो सरकार इस मिल को चलाएगी, परन्तु गन्ना काश्तकारों का कोई नुकसान नहीं होने दिया जायेगा।

इतने काबा खुले घूमने पर भी क्यों नहीं फैलती कोई बीमारी “रहस्य रोमांच” || karni mata ||

कुलदीप सिंह धालीवाल ने फगवाड़ा में धरना दे रहे किसानों से अपील भी की कि वह धरना ख़त्म करके घरों को जाएँ क्योंकि सरकार की तरफ से उनकी समस्या का जल्द हल कर दिया जायेगा। इस मीटिंग में भारतीय किसान यूनियन दोआबा के जनरल सचिव सतनाम सिंह साहनी, सीनियर उप प्रधान कृपाल सिंह, शहीद भगत सिंह नगर के जि़ला प्रधान कृपाल सिंह मूसापुर और जालंधर से किसान नेता हरप्रीत सिंह उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY