कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर आम आदमी क्लीनिक भागसर में आँखों की जांच करेंगे

क्लीनिक में लगाया जायेगा आँखों की जांच के लिए पहला कैंप

चंडीगढ़: सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर 20 अगस्त शनिवार को गांव भागसर (मुक्तसर साहिब) के आम आदमी क्लीनिक में लगाए जा रहे कैंप में मरीज़ों की आँखों की जांच करेंगे। बताने योग्य है कि मंत्री स्वयं आँखों के माहिर हैं और पिछले कई सालों से मालवा क्षेत्र के लोगों का ऑपरेशन, जांच और इलाज कर रहे हैं।

फिर शुरू हुआ किसान आंदोलन, यूपी से शिमला तक हंगामाकैदी के साथ जेल में हुआ गलत काम !

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह कैंप पंजाब सरकार की तरफ से ‘‘संकल्प ऐजुकेशनल वैलफेयर सोसायटी’’ के सहयोग से लगाया जा रहा है। कैंप के दौरान आँखों की जांच करवाने के लिए आने वाले सभी मरीज़ों को दवाएँ मुफ़्त दीं जाएंगी। मंत्री ने लोगों से अपील करते हुये कहा है कि यह संदेश ज़रूरतमंदों तक पहुँचाया जाये जिससे अधिक से अधिक लोग आँखों के मुफ़्त कैंप का लाभ उठा सकें।

बीमारियों को दूर रखने के अलावा, देता है स्वाद यह पत्ता ! || plants || herbs || medicinals ||

ज़िक्रयोग्य है कि राजनीति में आने से पहले डॉ. बलजीत कौर लम्बे समय सरकारी अस्पताल श्री मुक्तसर साहिब में आँखों के माहिर के तौर पर भी सेवा निभा चुके हैं। अब, मंत्री बनने के बाद भी वह पूरे समर्पण से बतौर डाक्टर लोगों की सेवा कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY