पशु पालन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने 68 वैटरनरी इंस्पेक्टरों को सौंपे नियुक्ति पत्र

कहा, विभाग में ज़रुरी स्टाफ की भर्ती होगी जल्द  
चंडीगढ़ : पंजाब में रोजग़ार के अधिक से अधिक अवसर पैदा करके नौजवानों को रोज़ी-रोटी कमाने के काबिल बनाने की मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान की प्रतिबद्धता को पूरा करते हुए पशु पालन, मछली पालन और डेयरी विकास मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने आज 68 वैटरनरी इंस्पेक्टरों को नियुक्ति पत्र सौंपे।
पंजाब भवन में नियुक्ति पत्र वितरण के समारोह के दौरान पशु पालन मंत्री ने बताया कि पशु पालन विभाग में 148 वैटरनरी इंस्पेक्टरों की भर्ती प्रक्रिया मुकम्मल कर ली गई है, जिनमें से 68 उम्मीदवारों को आज नियुक्ति पत्र दिए गए हैं, जबकि कुछ दिन पहले 29 वैटरनरी इंस्पेक्टरों को नियुक्ति पत्र दिए गए थे। उन्होंने कहा कि बाकी रहते उम्मीदवारों को आने वाले दिनों के दौरान नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। उन्होंने नव-नियुक्त मुलाजिमों को बधाई देते हुए समर्पण भावना और ईमानदारी से काम करने का न्योता दिया।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पंजाब सरकार नौजवानों को रोजगार मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान द्वारा राज्य के 8736 अध्यापकों की सेवाएं रेगुलर करने का ऐलान किया गया है। इसके अलावा अलग-अलग विभागों में भर्ती जारी हैं। उन्होंने कहा कि पशु पालन विभाग में वैटरनरी इंस्पेक्टरों और स्टाफ की भर्ती के लिए जल्द ही विज्ञापन जारी किया जा रहा है।
इसी दौरान नव-नियुक्त वैटरनरी इंस्पेक्टरों को मुबारकबाद देते हुए पशु पालन विभाग के प्रमुख सचिव श्री विकास प्रताप ने नव-नियुक्त मुलाजिमों को विभाग में लगन से काम करने के लिए प्रेरित किया। समारोह के दौरान ज्वाइंट सचिव श्री सकत्तर सिंह बल, डायरैक्टर पशु पालन डॉ. सुभाष चंद्र गोयल और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY