जवाहर लाल नेहरू सरकारी कॉलेज में होगा मल्टीपर्पज़ हॉल का निर्माण, टैंडर माँगे  

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार पंजाब के विद्यार्थियों को बढिय़ा शिक्षा सेवाएं प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है और शिक्षा के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में जवाहर लाल नेहरू सरकारी कॉलेज, गाँव तूरां, मंडी गोबिन्दगढ़ में 20 लाख की लागत से मल्टीपर्पज़ हॉल बनाया जायेगा। इस सम्बन्धी टैंडरों की माँग की गई है।

Sonali Phogat मामले में बड़ी Update, किसानों के लिए आई नई मुसीबत, दिग्गज नेता की ऑडियो हुई लीक

पंजाब के लोक निर्माण विभाग के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह कॉलेज साल 2003 में बनाया गया था और यह कॉलेज स्थानीय क्षेत्र के हज़ारों विद्यार्थियों को शिक्षा दे रहा है। यह कॉलेज गाँव स्तर पर भी जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए बहुत लाभप्रद साबित हो रहा है। प्रवक्ता के अनुसार बनाया जाने वाला मल्टीपर्पज़ हॉल विद्यार्थियों को अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन करने और पाठ्यक्रम से बाहर के प्रोग्रामों जैसे कि त्योहारों, सैमीनारों, वर्कशॉप्स, प्रशिक्षण आदि का आयोजन करने में सहायक होगा।

Gangster के घर पहुंची पुलिस, मिले सुराग, दुल्हन ने फंसाया दूल्हा, अजीब किस्सा

इस मल्टीपर्पज़ हॉल का आकार 60 फुट & 33 फुट होगा। इस मल्टीपर्पज़ हॉल का निर्माण रूसा (राष्ट्रीय उच्च स्तरीय शिक्षा अभियान) योजना के अंतर्गत किया जायेगा। इस काम के लिए टैंडर माँगे जा चुके हैं और अलॉटमैंट के बाद 3 महीनों में काम मुकम्मल होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY