परिवहन मंत्री द्वारा महिलाओं के लिए मुफ़्त बस सफऱ के बकाए के स्थायी समाधान हेतु वित्त मंत्री के साथ मीटिंग

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा जल्द फंड जारी करने का आश्वासन 
चंडीगढ़ : पंजाब सरकार द्वारा महिलाओं को दिए जाने वाले मुफ़्त बस सफऱ की सुविधा के बकाए के स्थायी और जल्द समाधान के लिए आज पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के साथ बैठक की।
परिवहन मंत्री भुल्लर द्वारा वित्त मंत्री को अवगत करवाया गया कि महिलाओं के कल्याण की इस योजना के लिए फंड समय पर ना जारी होने के कारण विभाग को वेतन समेत अन्य भुगतान करने में दिक्कत आ रही है। उन्होंने कहा कि इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाना चाहिए ताकि विभाग का लेन-देन समय पर सुनिश्चित बनाया जा सके।
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आश्वासन दिया कि इस योजना के लिए फंड जल्दी जारी किए जाएंगे। बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्रियों ने प्रमुख सचिव वित्त अजोए कुमार सिन्हा, परिवहन विभाग के सचिव विकास गर्ग और सचिव सामाजिक सुरक्षा सुमेर सिंह गुर्जर, पीआरटीसी के एमडी पूनमदीप कौर और अन्य सीनियर अधिकारियों को इस समस्या को जल्द से जल्द हल करने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY