पंजाब सरकार समाज के कमज़ोर वर्गों के कल्याण को यकीनी बनाने के लिए वचनबद्ध- चीमा

ग्रामीण और कृषि मज़दूर जत्थेबंदियों के सांझा मोर्चे के साथ की मीटिंग

चंडीगढ़ : पंजाब के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने आज यहां कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार समाज के कमज़ोर वर्गों के कल्याण को यकीनी बनाने के लिए वचनबद्ध है। वित्त मंत्री ने यह भरोसा ग्रामीण और कृषि मज़दूर जत्थेबंदियों के सांझा मोर्चे के प्रतिनिधियों के साथ अपने दफ़्तर में हुई मीटिंग के दौरान दिया। इन जत्थेबंदियों के मसलों को जल्द हल करने के लिए यह मीटिंग बुलायी गई थी।
BJP और AAP आमने-सामने, नई योजना शुरू होने से पहले हुई बंद, जनता को झटका
मोर्चे की तरफ से अपने माँग पत्र में उठाई गई माँगों पर चरणबद्ध ढंग से चर्चा करते हुये एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने सम्बन्धित विभागों को इन मसलों के जल्द निपटारे के लिए हिदायतें जारी करने के साथ-साथ ग्रामीण और कृषि मज़दूरों को पेश मुश्किलों सम्बन्धी रिपोर्ट माँगी। मीटिंग के दौरान वित्त मंत्री ने स्पष्ट किया कि ’आप’ सरकार आम लोगों ख़ास कर आर्थिक तौर पर कमज़ोर वर्गों के साथ किसी भी तरह की बेइन्साफ़ी बर्दाश्त नहीं करेगी।
कहां से आई जलेबी ? | Discover the HISTORY of JALEBI
मोर्चे को यह भरोसा दिलाते हुए कि सरकार उनकी जायज़ माँगों के हल के लिए मुहिम के आधार पर काम कर रही है, स. हरपाल सिंह चीमा ने मोर्चे के साथ अगली मीटिंग 29 सितम्बर को तय की जिससे उनके मुद्दों पर आगे विचार-विमर्श करके इनका हल निकाला जा सके।

LEAVE A REPLY