-जिले को रोगाणु मुक्त करने में सहायक होगा अत्याधुनिक तकनीक से स्प्रै करने वाला टैंकरः परनीत कौर
-राज्य को कोरोना वायरस की महामारी से बचाने टैंकर को मोडीफाई करके बनाई स्प्रै मशीनः राणा गुरजीत सिंह
– रोजाना की 140 किलोमीटर के करीब सड़कों को टैंकर करेगा डिसइन्फैक्ट
पटियाला, 26 अप्रैलः
लोक सभा सदस्य श्रीमती परनीत कौर ने आज पटियाला जिले को डिसइन्फैक्ट करने एम.एल.ए. राणा गुरजीत सिंह ने राणा शूगरज लिमिटेड द्वारा मुहैया करवाए 20 हजार लीटर क्षमता वाले विशेष स्प्रै टैंकर को अपनी रिहायश मोती बाग पैलेस से रवाना किया।
कैंसर से बचाव करती है यह साधारण सी सब्ज़ी
श्रीमती परनीत कौर ने टैंकर की पटियाला जिले में शुरुआत करने के अवसर पर कहा कि कोरोना वायरस जैसी महामारी कारण जिले को रोगाणु मुक्त करने में यह अत्याधुनिक तकनीक से लैस स्प्रै टैंकर काफी सहायक होगा। उन्होंने कहा कि एक बार पूरी क्षमता तक भरे जाने के बाद टैंकर 140 किलोमीटर सड़कें डिसइन्फैक्ट करेगा, जिससे रोजाना स्प्रै करने की क्षमता में काफी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि इस टैंकर के प्रयोग से जहाँ जिले की बड़ी सड़कों को रोगाणु मुक्त किया जायेगा वहीं मंडियों, बस अड्डे, चैड़े बाजारों में सोडियम हाईपोक्लोराईड स्प्रै के घोल का इस बड़ी मशीन के साथ स्प्रै किया जायेगा। श्रीमती परनीत कौर ने कहा कि इस बड़े टैंकर को स्प्रै करने दैनिक स्तर पर रूट निर्धारित किया जाएगा।
हल्दी, गिलोय और लहसुन के आगे आखिर हार ही गया चीन का राक्षस…
इस मौके जिला प्रशासन को टैंकर सौंपने के लिए विशेष तौर पर पहुँचे पूर्व मंत्री, पंजाब और विधायक कपूरथला राणा गुरजीत सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए स्प्रै करने के मकसद से राणा शुगर लिमिटेड की तरफ से तीन तरह के टैंकरों को मोडीफाई करके स्प्रै मशीनों में तबदील किया गया है, जिसमें सब से बड़ी मशीन 20 हजार लीटर क्षमता वाली स्प्रै मशीन आज पटियाला जिले को रोगाणु मुक्त करने के लिए दी गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए क्षेत्रों को सैनेटाईज करना बहुत जरूरी है।
जोड़ों के दर्द से लेकर पुराने रोगों को दूर करता है यह तेल
इस मौके मुख्य मंत्री के ओ.एस.डी. स. अंमृतप्रताप सिंह हनी सेखों, नगर निगम के मेयर श्री संजीव शर्मा बिट्टू, डिप्टी कमिश्नर श्री कुमार अमित, नगर निगम की कमिश्नर श्रीमती पूनमदीप कौर, चार्ली स्प्रै कंपनी के सुखपाल वीर सिंह पासी, प्रदीप सिंह मुंडी और गुरप्रीत सिंह कपूरथला भी उपस्थित रहे।