राजस्थान से 1067 विद्यार्थियों को पंजाब लाने पी.आर.टी.सी. की 24 बसें जैसलमेर रवानाः के.के. शर्मा

-कोटा से भी 215 विद्यार्थियों को वापस लाने जाएंगी बसेंः चेयरमैन
-पी.आर.टी.सी. की समूची टीम पंजाब के हितों और पंजाब निवासियों की सेवा के लिए हमेशा तैयारः चेयरमैन शर्मा
पटियाला, 26 अप्रैलः पी.आर.टी.सी. के चेयरमैन श्री के.के. शर्मा ने बताया है कि कोरोना संकट के चलते देशव्यापी लाकडाऊन करके राजस्थान के जैसलमेर में फंसे पंजाब के 1067 विद्यार्थियों को वापस लाने के लिए पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के निर्देशों पर पी.आर.टी.सी. ने अपनी, 24 साधारण बसें जैसलमेर भेजी हैं। श्री शर्मा ने बताया कि पी.आर.टी.सी. के बठिंडा और फरीदकोट डिपुओं की 24 साधारण बसों को आज शाम 4 बजे बठिंडा से जैसलमेर के लिए रवाना किया गया है।

कोरोना से भी खतरनाक है ये वायरस ! कहां जाओगे भागकर… || Dr Amar Singh Azad ||
श्री शर्मा ने बताया कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से पी.आर.टी.सी. को पंजाब के हितों और पंजाब निवासियों की सेवा के लिए जो भी आदेश दिया जाएगा, उस पर संस्थान की तरफ से पूरी तनदेही के साथ पहरा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जैसलमेर जा रही बसें नाचना, मोहनगढ़, रामगढ़ और फतेहगढ़ जाएंगी, जहाँ से विद्यार्थियों को वापस लाया जाएगा।

हल्दी, गिलोय और लहसुन के आगे आखिर हार ही गया चीन का राक्षस…
चेयरमैन श्री शर्मा ने बताया कि इसी तरह राजस्थान के ही कोटा में भी पंजाब के 215 विद्यार्थी फंसे हुए हैं, उन्हें भी पंजाब वापस लाने, जिला स्तर पर बसें 27 अप्रैल को राजस्थान के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस लिए पंजाब सरकार ने आवश्यक अनुमतियां प्राप्त करके पूरे प्रबंध मुकम्मल कर लिए हैं।

कैंसर से बचाव करती है यह साधारण सी सब्ज़ी
श्री के.के. शर्मा ने बताया कि इन बसों में तैनात स्टाफ और सवारियों की सेहत का ध्यान रखते हुए जहाँ बसें को सैनेटाईज किया जाता है, वहीं स्टाफ को सैनेटाईजर, दस्ताने, मास्क और जरूरी दवाएँ भी उपलब्ध करवाई जातीं हैं। इसके अलावा  सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते भी जरूरी निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने दोहराया कि पी.आर.टी.सी. की सारी टीम पंजाब के हितों के लिए हर कदम पर पंजाब निवासियों की सेवा करने के लिए तैयार है।

LEAVE A REPLY