पंजाब सरकार द्वारा घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के 31 दिसंबर, 2021 तक के बकाया खड़े बिजली बिल माफ

हमारी जन हितैषी सरकार द्वारा किये सभी चुनावी वायदे पूरे किये जाएंगे : हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
चंडीगढ़: मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान द्वारा राज्य के लोगों के साथ किये वायदे को पूरा करते हुये पंजाब सरकार की तरफ से घरेलू श्रेणी के सभी उपभोक्ताओं के 31 दिसंबर, 2021 तक के बकाया खड़े बिजली बिल माफ कर दिए हैं। इस सम्बन्धी पंजाब स्टेट पावर कोरपोरेशन लिमटिड ( पी. एस. पी. सी. एल.) द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
डिफलटर घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने संबंधी बताते हुये पंजाब के बिजली मंत्री स. हरभजन सिंह ई. टी. ओ. ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से राज्य के सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं, जिनकी तरफ से 30 जून, 2022 तक, 31 दिसंबर, 2021 तक के बकाया खड़े बिजली बिलों की अदायगी नहीं की गई है, के बिल माफ कर दिए गए हैं।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जो बिजली कनैक्शन काटे गए हैं और जिनको बहाल करना संभव नहीं है, आवेदक की विनती पर पी. एस. पी. सी. एल. द्वारा दोबारा जोड़ दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि नये घरेलू बिजली कनैक्शन के लिए जो खर्चे बिजली उपभोक्ताओं द्वारा अदा किये जाने हैं, की अदायगी भी पंजाब सरकार की तरफ से पी. एस. पी. सी. एल. को की जायेगी।
अन्य सभी उपभोक्ता जैसे सरकारी अस्पताल/सरकारी डिसपैंसरियां, धार्मिक संस्थाएं, सरकारी खेल संस्थाएं, सैनिक रैस्ट हाऊस, सरकारी सहायता प्राप्त शैक्षिक संस्थाएं और अटैचड होस्टल आदि इस माफी स्कीम के घेरे में नहीं आऐंगे। श्री ई. टी. ओ. ने बताया कि पंजाब सरकार पहले ही राज्य के सभी योग्य निवासियों को 300 यूनिट प्रति महीना मुफ़्त बिजली दे रही है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार किये सभी चुनावी वायदे पूरे करेगी और जन हित में काम करती रहेगी।

LEAVE A REPLY