पंजाब सरकार को बठिंडा में बनने जा रहे बड़े फार्मा पार्क संबंधी उद्योगपतियों द्वारा मिला भरपूर समर्थन

चंडीगढ़, 22 सितम्बर:
वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की टीम ने बठिंडा में बनाए जा रहे बड़े फार्मा पार्क के लिए उद्योगपतियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इस मौके पर किये गए सलाह-मशवरे के दौरान औद्योगिक क्षेत्र के बड़े निवेशकों और अकादमिक नेताओं के साथ रणनीतक विचार-विमर्श के दौरान भरपूर समर्थन मिला है।
वैबिनार में भारत भर (पंजाब समेत) और यू.एस.ए के 50 से अधिक प्रसिद्ध फार्मा उद्योगों के नुमायंदों ने हिस्सा लिया। इनमें डॉ. रैड्डीज़, डिविस लैब्ज़, आई.ओ.एल केमिकल, सन फार्मा, नैक्टर लाईफसायंसिस, अनुपम रसायन, सीक्युएंट साईंटिफिक, एएमआई लाईफसायंसिस, सौरव कैमीकल्स आदि शामिल हुए। इस सैशन में य.ूएन.आई .डी.ओ, एन.सी.एल, सी.एस.आई.आर, फार्मा एक्सिल जैसे अन्य साझेदार भी शामिल हुए।
सैशन की शुरुआत भारत सरकार के फार्मास्यूटीकल विभाग के संयुक्त सचिव श्री नवदीप रिनवा द्वारा भारत सरकार की ‘थोक ड्रग पार्कों को उत्साहित करने संबंधी चलाई स्कीम बारे जानकारी के साथ की गई। इस उच्च स्तरीय बातचीत में इन्वैस्ट पंजाब और आवास एवं शहरी विकास विभाग के सीनियर अधिकारियों ने भी शिरकत की। विशेष रूप से फार्मा इकाईयों के लिए पंजाब को एक पंसदीदा निवेश स्थान के तौर पर दिखाने हेतु पंजाब में निवश के फ़ायदों बारे एक संक्षिप्त जानकारी उपलब्ध करवाने के अलावा बठिंडा में लगभग 1300 एकड़ क्षेत्रफल में बनने जा रहे ‘थोक ड्रग्ज़ पार्क’ संबंधी उद्योगपतियों को जानकारी देने पर मुख्य ज़ोर दिया गया।
इस मीटिंग ने पंजाब में फार्मा इकाईयों की ज़रूरतों को समझने और राज्य सरकार के बड़े ड्रग्ज़ पार्क संबंधी प्रस्ताव पर औद्योगिक राय लेने के लिए एक मंच का काम किया। राज्य के निवेशकों के लिए उपयुक्त माहौल सृजन करने के लिए किये प्रगतिशील सुधारों और पहलकदमियों के लिए उद्योगपतियों ने पंजाब सरकार की सराहना की। उन्होंने फार्मा पार्क बनाने के लिए रचनात्मक रवैया और नवीनतम पहुँच अपनाने के लिए भी राज्य सरकार की प्रशंसा की।
इसी दौरान राज्य की मुख्य सचिव श्रीमती विनी महाजन ने सरकार और उद्योगों के गहरे संबंधों पर रौशनी डाली। उन्होंने कहा कि राज्य की प्रगति और ख़ुशहाली के लिए उद्योगपति सकारात्मक सहयोग कर रहे हैं। वित्त मंत्री ने वाजिब कीमतों पर बुनियादी ढांचे और उद्योगों को पूर्ण सुविधाएं देने का विश्वास जताया। पंजाब में उभर रहे फार्मा सैक्टर के विकास को उत्साहित करने संबंधी पंजाब सरकार के ठोस इरादों संबंधी मीटिंग में शामिल औद्योगिक इकाईयों के नुमायंदों और अन्य संगठनों के नेताओं को हर संभव सहयोग की पेशकश की।
इस मीटिंग के दौरान पंजाब और फार्मा उद्योग के नेताओं के दरमियान एक विलक्षण भागीदारी बनी जिससे पंजाब राज्य भारत में फार्मा उद्योग के लिए सबसे बेहतर जगह के तौर पर उभरकर सामने आएगा।
-NAV GILL

LEAVE A REPLY