चंडीगढ़:मुलाज़िमों को बनता लाभ देने की वचनबद्धता पूरी करते हुये पंजाब सरकार की तरफ से तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के 25 प्रशिक्षण अधिकारियों को तरक्की दी गई है। पंजाब के तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने आज यहाँ एक संक्षिप्त समागम के दौरान तरक्कीयाफ्ता अधिकारियों को परमोशन पत्र सौंपे।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये राणा गुरजीत सिंह ने बताया कि विभाग में लम्बे समय से सेवाएं निभा रहे 25 प्रशिक्षण अधिकारियों को प्रशिक्षण अधिकारी से प्रिंसिपल (ग्रुप -बी) के तौर पर तरक्की दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि पहले विभाग के पास प्रिंसिपल (ग्रुप-बी) के 05 पद थे और मौजूदा सरकार के दौरान यह पद 05 से बढ़ा कर 47 कर दिये गये हैं और यह सभी पद तरक्की कोटे से भरे जाएंगे। अब 27 पदों पर तरक्कियाँ की गई हैं और बाकी तरक्कियाँ भी जल्द ही कर दी जाएंगी।
उन्होंने तरक्की हासिल करने वाले अधिकारियों को गरिमापूर्ण बधाई दी और आशा अभिव्यक्त की कि वह अपनी ज़िम्मेदारी तनदेही और ईमानदारी से निभाएंगे। इस मौके पर तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग पंजाब के अतिरिक्त डायरैक्टर श्रीमती दलजीत कौर सिद्धू, अवर सचिव श्रीमती चरनजीत कौर, संयुक्त डायरैक्टर श्रीमती अवनीत कौर और डिप्टी डायरैक्टर श्री रुपिन्दर सिंह सधराओ और अन्य सीनियर अधिकारी उपस्थित थे।
राणा गुरजीत सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने पिछले लगभग साढ़े चार सालों के दौरान 62,748 उम्मीदवारों को सरकारी नौकरियाँ दी हैं जबकि 9,54,110 उम्मीदवारों को प्राईवेट क्षेत्र में नौकरियाँ दी गई हैं। इसी तरह 12,78,178 लोगों को विभिन्न साधनों के द्वारा स्वै-रोज़गार शुरू करने में मदद की है।