‘धन्यावाद मार्च’ में ‘आप’ महिला विंग के नेतृत्व में सभी जिलों में महिलाएं भारी संख्या में हुई शामिल

केजरीवाल की एक हजार रूपये की गारंटी पर सभी जिलों में निकाला ‘धन्यावाद मार्च’

पंजाब की महिलाओं ने पारंपरिक राजनीतिक पृष्ठभुमि में बदलाव कर ‘एक मौका अरविंद केजरीवाल को’ देने की ठानी-सरबजीत कौर माणुके

चंडीगढ़:आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय कन्वीनर एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा 18 वर्ष से उपर की सभी महिलाओं के सम्मान के रूप में उन्हें एक हजार रूपये प्रति माह देने की घोषणा के स्वागत में महिला विंग के नेतृत्व में सोमवार को पंजाब के सभी जिलों में ‘धन्यावाद केजरीवाल मार्च’ निकाले गए। पार्टी मुख्यालय से जारी बयान में पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं विरोधी दल की उप-नेता सरबजीत कौर माणुके, विधायिका प्रो. बलजिंदर कौर और महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष राजविंदर कौर थियाड़ा ने बताया कि मोहाली(एसएएस नगर), पटियाला, संगरूर, बरनाला, बठिंडा, मानसा, श्री मुक्तसर साहिब, फाजिल्का, फिरोजपुर, फरीदकोट, मोगा, तरनतारन, अमृतसर, जालंधर, पठानकोट, गुरदासपुर, नवांशहर, रोपड़ व अन्य सभी जिलों में ‘धन्यावाद केजरीवाल मार्च’ निकाले गए।

नींद न आना हो सकता है बड़ी बीमारी का कारण, ऐसे रह सकते हैं स्वस्थ

इस धन्यावाद मार्च के दौरान अरविंद केजरीवाल द्वारा 18 वर्ष की आयु से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को प्रति माह एक हजार रूपये दिए जाने दिए जाने की तीसरी गारंटी के संबंध में जागरूक किया गया। सरबजीत कौर माणुके ने बताया कि अरविंद केजरीवाल की एक हजार रुपये प्रति माह धनराशि को सभी महिलाएं सम्मान के रूप में ले रही हैं। इसी कारण पंजाब की नारी शक्ति प्रगति के पथ पर अग्रसर होने के लिए अब पारंपरिक राजनीतिक पृष्ठभुमी में बदलाव कर ‘काम’ की राजनीति के लिए ‘एक मौका अरविंद केजरीवाल को’ देने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं।

ऐसे बचा सकते है टूटते रिश्तों को

अरविंद केजरीवाल की इस घोषणा के बाद से कांग्रेस, अकाली दल बादल, बसपा और भाजपा के नेताओं की नींद उड़ी हुई है। इसी बौखलाहट के कारण मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी समेत सभी अन्य दलों के नेता खोखली घोषणाएं करने में जुट गए हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की खोखली घोषणाओं पर उन्हीं की पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी सवाल खड़े कर चुके हैं।

क्या है नाथू राम गोडसे का सच जो दुनिया को नही पता ?

सरबजीत कौर माणुके, प्रो. बलजिंदर कौर और राजविंदर कौर थियाड़ा ने कहा कि पंजाब की महिलाएं ठान चुकी हैं कि अकाली दल बादल, बसपा, भाजपा और कांग्रेस के नेता वर्षों से उनसे विश्वासघात कर उन्हें कर्ज के बोझ में दबाते रहे। यहां तक कि लाखों नौजवान पंजाब भर में कांग्रेस सरकार के खिलाफ रोजगार के लिए विरोध प्रदर्शन करने को विवश हैं। लेकिन अब तक की सरकारों ने पंजाब, पंजाबियत और पंजाबियों से लूट-खसूट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

आखिर क्यों जरूरी है लहसुन खाना सेहत के लिए

LEAVE A REPLY