डॉ ईशर जज आहलूवालीया के अकाल चलाने पर गहरे दुख का प्रगटावा

मोहाली। नवाब जस्सा सिंह आहलूवालीया चैरिटेबल ट्रस्ट की ज़रूरी मीटिंग चेयरमैन चरनजीत सिंह वालिया के नेतृत्व में हुई जिस में पूर्व डिप्टी चेयरमैन प्लानिंग कमिशन, मौनटेक सिंह आहलूवालिया की पत्नी और मशहूर अर्थशास्त्री डॉ ईशर जज आहलूवालिया के अचानक हुए अकाल प्रस्थान पर गहरे दुख का प्रगटावा किया गया।

Dr. Biswaroop Roy Chowdhury ने की WEB PRESS CONFERENCE
इस मौके चरनजीत सिंह वालिया ने कहा कि डा. ईशर जज आहलूवालिया पद्म भूषण अवार्ड के साथ सम्मानित थे जिन को शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में किये काम के लिए यह अवार्ड 2009 में दिया गया था। वह 74 वर्षों के थे और दिल्ली में इंडियन कौंसिल फार रिर्सच आन इंटरनेशनल इक्नामिक रिलेशनज़ के चेयरपर्सन थे। वह कैप्टन अमरिन्दर सिंह की 2002 -07 वाली पंजाब की कांग्रेस सरकार में स्टेट प्लानिंग कमिशन के वाइस चेयरमैन भी रहे।

फिर गरजा डॉ. विश्वरूप चौधरी.. गिन गिन कर दिए WHO, सरकारों को जवाब || Dr Biswaroop Roy Chowdhury ||
चेयरमैन वालिया ने कहा कि डा. ईशर जज आहलूवालीया के जाने से साथ परिवार, समाज और आहलूवालिया बिरदारी को कभी भी पूरा न होने वाला घाटा पड़ा है।

इस मौके गुरशरनजीत सिंह रोशा, वाइस चेयरमैन, पाल मोहेन्दर सिंह महासचिव, पदमजीत सिंह आहलूवालिया वित्त सचिव, अमरजीत सिंह वालिया, अवतार सिंह वालिया, डॉ परमजीत सिंह वालिया, सतनाम सिंह वालिया, इन्दरपाल सिंह वालिया (सभी ट्रस्टी) उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY