जिला लोक संपर्क कार्यालय फतेहगढ़ साहिब जिले की मंडियों में पिछले साल से कहीं अधिक गेहूं की हुई आमद

फतेहगढ़ साहिब, 29 अप्रैल: जिले की मंडियों में गेहूं की खरीद का काम बदस्तूर जारी है और किसानों को किसी किस्म की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा। उनकी फसल की बोली करवाकर खरीदी गई गेहूं की अदायगी के रूप में 398 करोड रुपए सीधे उनके बैंक खातों में ऑनलाइन जमा करवाए गए।
ये जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अमृत कौर गिल ने बताया कि जिले की मंडियों में इस बार पिछले साल की तुलना में कहीं अधिक गेहूं पहुंची है और मंडियों में से अब तक 2,54,579 टन गेहूं की आमद हो चुकी है उन्होंने बताया कि खरीद एजेंसियों की ओर से 2,54,183 टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है।

जब बिजली का सामान जल्दी जल्दी होने लगे खराब तो … || Astrologer Vikas Mittal ||

श्रीमती गिल ने बताया कि मंडियों में खरीदी गई गेहूं में से
प़नग्रेन 61,107 टन, मार्कफेड ने 63,086 टन, पनसप 58,219 टन, वेयरहाउस ने 39,011 टन, एफसीआई ने 32,535 टन और
और निजी व्यापारियों की ओर से 25 टन गेहूं की खरीद की गई है। मंडियों में से अब तक 1,11,518 टन गेहूं की लिफ्टिंग भी करवाई जा चुकी है।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि मंडियों में करोना वायरस से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से दर्शाई गई सभी सावधानियों की पालना करना सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंडियों में आने वाले किसानों, आढ़तियों और मजदूरों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे अपना नाक व मुंह मास्क के साथ ढक के रखें और अपने हाथों को बार-बार सैनिटाइजर से साफ करें और एक दूसरे से 2 गज की दूरी यकीनी बनाएं।

-NAV GILL

LEAVE A REPLY